×

हम समय पर विकेट नहीं निकाल सके: केन विलियमसन

केन विलियमसन की कप्तानी में हैदराबाद टीम को राजस्थान के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 28, 2019 11:44 AM IST

राजस्थान के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के 45वें मैच में मिली हार के लिए कप्तान केन विलियमसन सही समय पर विकेट ना निकाल पाने की गलती को जिम्मेदार मानते हैं। हैदराबाद टीम राजस्थान के खिलाफ 161 के स्कोर का बचाव नहीं कर पाई और 7 विकेट से मैच हार गई।

सवाई मानसिंह में खेले गए मैच के प्रेसेंटेशन के दौरान विलियमसन ने कहा, “यहां काफी मुश्किल थी। आधे खेल तक ये एक प्रतिद्वंदी स्कोर था। उन्होंने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने विकेट हाथ में रखे, हम समय पर विकेट निकालकर दबाव नहीं बना सके।”

हार के बावजूद हैदराबाद अंकतालिका में चौथे स्थान पर है और प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। हालांकि प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए सनराइजर्स को इस मैच में हुई गलतियों को सुधारना होगा। कप्तान विलियमसन ने भी यही बात कही। उन्होंने कहा, “अपनी गलतियों से सीखना जरूरी है, हमें पता है कि हम बेहतर कर सकते हैं।”

ये भी पढ़ें: स्मिथ के शानदार कैच, लियाम की पारी से राजस्थान को मिली जीत

कप्तान ने आगे कहा, “मनीष पांडे खुलकर खेल रहा है। कुछ अच्छे प्रदर्शन हुए हैं, उम्मीद है कि वो जारी रहेंगे। इस मैच में रेखा बहुत बारीक थी। जरूरी है कि हम आगे बढ़ें।”

TRENDING NOW

विलियमसन ने माना कि पिच को पढ़ने में उनसे गलती हुई। हैदराबाद के कप्तान को सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर रिवर्स स्विंग की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अतिरिक्त गेंदबाज को खिलाने के विचार पर विलियमसन ने कहा, “हम हमेशा से उस विकल्प के बारे में चर्चा करते रहे हैं। हमने सोचा था कि रिवर्स होगी। पांच गेंदबाजों के साथ बने रहना सर्वश्रेष्ठ विकल्प था, लेकिन आज नहीं।”