×

हमेशा से जानता था कि IPL में बल्लेबाजी से स्टार बनेगा तेवतिया : कोच

हरियाणा के फरीदाबाद के सिहि गांव में रहने वाले राहुल ने शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर मैच का पासा पलट दिया

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - September 28, 2020 2:08 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 31 गेंद में 53 रन बनाने वाले राहुल तेवतिया के बचपन के कोच विजय यादव ने कहा कि वह हमेशा से राहुल को कहते आए हैं कि आईपीएल में एक दिन बल्लेबाजी के कारण वह स्टार बनेंगे।

IPL 2020 RCB vs MI: कोहली-रोहित में भी होगी रोचक जंग

हरियाणा के फरीदाबाद के सिहि गांव में रहने वाले राहुल ने शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर मैच का पासा पलट दिया। भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज यादव ने कहा ,‘ उसके पिता फरीदाबाद अदालत में वकील हैं और वह मध्यमवर्गीय परिवार से है लेकिन मैंने उसके परिवार का उत्साह देखा है। वह हालांकि काफी शर्मीला था।’

यादव ने कहा ,‘उसके पिता ही नहीं बल्कि उसके अंकल भी उसे छोड़ने आते थे। वे दूसरे माता पिता की तरह चाहते थे कि उनका बच्चा भी खेले। पूछते थे ‘सर क्या कर रहे हैं , राहुल को खिलाते क्यों नहीं ।’

सबसे खराब 20 गेंद खेलने के बावजूद आत्मविश्वास बरकरार था: राहुल तेवतिया

TRENDING NOW

उन्होंने कहा ,‘पूरा परिवार चाहता था कि वह क्रिकेटर बने। यादव ने कहा ,‘ एक खिलाड़ी को अपनी ताकत के बारे में पता होना चाहिए। किशोरावस्था में राहुल हमेशा युजवेंद्र चहल से स्पर्धा करता था तो मैंने उसे कहा कि उसे उपयोगी लेग स्पिनर बनना है। अमित मिश्रा और चहल अधिक कुशल स्पिनर थे। राहुल की ताकत उसकी बल्लेबाजी थी और मैने कहा था कि वह बल्लेबाजी के दम पर आईपीएल मैच जीतेगा। मैं एक ओवर में पांच छक्के मारने पर हैरान नहीं हूं । उसने पंजाब के लिए खेलते हुए भी दो मैच जिताए थे।’