×

IPL 2020: राजस्‍थान रॉयल्‍स को लगा झटका, स्‍ट्रेच फ्रैक्‍चर के चलते जोफ्रा आर्चर हुए बाहर

जोफ्रा आर्चर को पूरी तरह से ठीक होने में तीन महीने का वक्‍त लगेगा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 6, 2020 5:20 PM IST

आईपीएल 2020 (IPL 2020) को शुरू होने में अभी करीब दो महीने का वक्‍त बचा है. सभी फ्रेंचाइजीज इस बार खिताब पर कब्‍जा करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. इसी बीच राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) की टीम के लिए इंग्‍लैंड से एक बुरी खबर आई. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) आगामी सीजन में टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे.

इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बताया गया कि जोफ्रा आर्चर को स्‍ट्रेच फ्रेक्‍चर हो गया है. जिसके चलते वो इस साल आईपीएल में नहीं खेलेंगे. आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्‍यम से बताया गया कि जोफ्रा आर्चर अगले तीन महीने तक प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट से दूर रहेंगे.

पढ़ें:- यूजर ने स्‍टुअट बिन्‍नी की उड़ाई हंसी तो भड़की पत्‍नी मयंती लैंगर, कहा- वो अब…

ईसीबी की तरफ से बताया गया, ‘‘जोफ्रा आर्चर ईसीबी की मेडिकल टीम के साथ रिहैब कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जिससे कि जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ शुरू हो रही अंतरराष्ट्रीय सीरीज की तैयारी कर सके.’’

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के दौरान जोफ्रा आर्चर को दायीं कोहनी में परेशानी हुई. जिसके कारण वो बाक्सिंग डे टेस्ट में ही खेल पाए थे.

पढ़ें:- विराट कोहली लगातार तीसरे साल भारत के सबसे बड़े ब्रांड, अक्षय कुमार नंबर-2 पर लेकिन ब्रांड वैल्यू है आधी

TRENDING NOW

24 साल के जोफ्रा आर्चर का जन्‍म बारबडोस में हुआ था. बाद में वो इंग्‍लैंड चले गए. वो अब तक सात टेस्ट और 14 वनडे में इंग्लैंड के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल में आर्चर 21 मैचों में 23.69 की औसत से 26 विकेट चटकाए हैं.