×

IPL 2020 Final, MI vs DC: श्रेयस अय्यर की कप्‍तानी में दिल्‍ली कैपिल्‍स को कैसे मिला फाइनल का टिकट, जानें पूरी डिटेल

दिल्‍ली कैपिटल्‍स और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2020 का फाइनल मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेला जाएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 9, 2020 4:54 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद पर क्‍वालीफायर-2 में जीत दर्ज करने के बाद अब आईपीएल 2020 (IPL 2020 Final) के फाइनल में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस (Delhi Capitals vs Mumbai Indians) से होने वाली है. दिल्‍ली की टीम के लिए खिताब पर कब्‍जा करने का अच्‍छा मौका है क्‍योंकि वो 13 साल के आईपीएल इतिहास में  पहली बार ही फाइनल में प्रवेश कर पाए हैं. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्‍तानी वाली दिल्‍ली का फाइनल तक का सफर इतना आसान नहीं रहा है. आइये हम आपको मौजूदा सीजन में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की फाइनल तक की कहानी के बारे में बताते हैं.

मुख्‍य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के नेतृत्‍व में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की शुरुआत मौजूदा सीजन में बेहद शानदार रही. उसने शुरुआती नौ में से सात मुकाबले जीतकर प्‍लेऑफ के लिए मजबूत दावेदारी पेश की. केवल सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस ही नौ मैचों के दौरान दिल्‍ली को हरा पाए थे.

यहां से श्रेयस अय्यर की टीम का पतन शुरू हो हुआ. प्‍लेऑफ में जगह पक्‍की करने के लिए दिल्‍ली को महज एक जीत की दरकार थी लेकिन इस जीत के लिए भी कैपिटल्‍स को अपने 14वें मैच तक इंतजार करना पड़ा. अगले चार मैचों में उसे पंजाब, कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी. बैंगालोर को अपने अंतिम लीग मैच में हराकर दिल्‍ली ने प्‍लेऑफ में जगह पक्‍की की.

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने नंबर-2 की टीम का दर्जा प्राप्‍त कर प्‍लेऑफ में प्रवेश किया. ऐसे में उन्‍हें हैदराबाद और बैंगलोर के मुकाबले फाइनल में जगह बनाने का एक अतिरिक्‍त मौका मिला. मुंबई से पहले क्‍वालीफायर में हार के बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने दूसरे क्‍वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद पर जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाई.

इस सीजन में दिल्‍ली और मुंबई के बीच अबतक तीन मुकाबले हुए हैं. हर बार रोहित शर्मा की टीम को जीत मिली है. अब देखना होगा कि खिताबी मुकाबले में दिल्‍ली की टीम मुंबई के खिलाफ हार के सिलसिले को रोक पाते है या नहीं.

 

दिल्‍ली का मौजूदा सीजन में सफर

 

तारीख विरोधी टीम विजेता
20 सितंबर किंग्‍स इलेवन पंजाब सुपर ओवर में जीत दिल्‍ली
25 सितंबर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 44 रन से जीती दिल्‍ली
29 सितंबर सनराइजर्स हैदराबाद 15 रन से जीती हैदराबाद
3 अक्‍टूबर कोलकाता नाइटराइडर्स 18 रन से जीती दिल्‍ली
5 अक्‍टूबर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 59 रन से जीती दिल्‍ली
9 अक्‍टूबर राजस्‍थान रॉयल्‍स 46 रन से जीती दिल्‍ली
11 अक्‍टूबर मुंबई इंडियंस 5 विकेट से जीती मुंबई
14 अक्‍टूबर राजस्‍थान रॉयल्‍स 13 रन से जीती दिल्‍ली
17 अक्‍टूबर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 5 विकेट से जीती दिल्‍ली
20 अक्‍टूबर किंग्‍स इलेवन पंजाब 5 विकेट से जीता पंजाब
24 अक्‍टूबर कोलकाता नाइटराइडर्स 59 रन से जीता कोलकाता
27 अक्‍टूबर सनराइजर्स हैदराबाद 88 रन से जीता हैदराबाद
31 अक्‍टूबर मुंबई इंडियंस नौ विकेट से जीती मुंबई
2 नवंबर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 6 विकेट से जीती दिल्‍ली
5 नवंबर मुंबई इंडियंस (क्‍वालीफायर-1) 57 रन से जीती मुंबई
8 नवंबर सनराइजर्स हैदराबाद (क्‍वालीफायर-2) 17 रन से जीती दिल्‍ली
10 नवंबर मुंबई इंडियंस (फाइनल) ?

बीते 13 सीजन में दिल्‍ली का सफर

TRENDING NOW

साल स्‍थान
आईपीएल 2008 सेमीफाइनल
आईपीएल 2009 सेमीफाइनल
आईपीएल 2010 पांचवां स्‍थान
आईपीएल 2011 10वां स्थान
आईपीएल 2012 सेमीफाइनल
आईपीएल 2013 नौवां स्‍थान
आईपीएल 2014 आठवा स्‍थान
आईपीएल 2015 7वां स्‍थान
आईपीएल 2016 छठा स्‍थान
आईपीएल 2017 छठा स्‍थान
आईपीएल 2018 आठवां स्‍थान
आईपीएल 2019 तीसरा स्‍थान
आईपीएल 2020 ?