×

IPL 2020: चैंपियन मुंबई इंडियंस के मिला 20 करोड़ा का चेक; जानें किसे मिली कितनी ईनाम राशि

मुंबई इंडियंस ने 13वें सीजन का आईपीएल खिताब जीता, जबकि दिल्ली कैपिटल्स टीम उप विजेता रही।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 11, 2020 1:45 PM IST

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में पांचवां खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 13वें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के फाइनल मैच के बाद 20 करोड़ की भारी ईनाम राशि मिली।

दरअसल फाइनल मैच से पहले खबर थी कि टीमों के केवल आधी ईनाम राशि की दी जाएगी। ईनसाइट स्पोर्ट्स में छपी खबर के मुताबिक बीसीसीआई आईपीएल 2020 के विजेता और उप विजेता को आईपीएल 2019 के मुकाबले 50 प्रतिशत ईनाम राशि देने का फैसला किया था। यानि कि विजेता टीम को 10 करोड़ और उप विजेता को 6 करोड़, 25 लाख की ईनाम राशि दी जानी चाहिए थे।

हालांकि दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच के बाद हुए प्रेसेंटेशन के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को 20 करोड़ यानि कि पिछले सीजन की ईनाम राशि के बराबर कीमत का चेक मिला। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को भी 12 करोड़, 50 लाख का चेक दिया गया।

TRENDING NOW

क्वालिफायर में हारने वाली दोनों टीमों यानि कि सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8.75 लाख रुपए की ईनाम राशि मिलेगी। ऑरेंज कैप विजेता केएल राहुल और पर्पल कैप विजेता कगीसो रबाडा को को 10-10 लाख रुपए की ईनाम राशि दी जाएगी।