×

बैंगलोर को हरा क्वालिफायर में पहुंचने पर SRH के कप्तान वार्नर ने गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय

सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नॉकआउट मुकाबले में 6 विकेट से जीत हासिल की।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 7, 2020 9:27 AM IST

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में 6 विकेट से जीत हासिल कर क्वालिफायर में पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने इस जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया।

अबू धाबी में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स ने आरसीबी को मात्र 131 रन के स्कोर पर रोका। दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डीविलियर्स की अर्धशतकीय पारी को छोड़ बैंगलोर को कोई भी बल्लेबाज नहीं चला।

हैदराबाद की ओर से ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जिसमें विपक्षी कप्तान विराट कोहली का अहम विकेट भी शामिल है। वहीं टी नटराजन को दो और शाहबाज नदीम को एक सफलता मिली। पूरे 4 ओवर कराने के बावजूद हैदराबाद के किसी भी गेंदबाज ने 35 से ज्यादा रन नहीं दिए।

मैच के बाद कप्तान ने कहा, “जैसा कि हमें पता था कि हमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए शीर्ष तीन टीमों को हराना होगा। वो (नटराजन और राशिद) हमारे लिए बेहद प्रभावशाली रहे हैं। हम सैंडी (संदीप शर्मा) और होल्डर को शुरुआत के पांच ओवर करवाना पसंद करते हैं। फिर राशिद और नटराजन बीच के ओवरों में गेंदबाजी करते हैं। राशिद पर प्रदर्शन करने का बहुत दबाव रहता है। नटराजन को भी शुभकामनाएं।”

बैंगलोर को 131 रन पर समेटने के बाद हैदराबाद की पारी की शुरुआत भी खास नहीं रही। कप्तान वार्नर के जल्दी आउट होने के बाद टीम ने मनीष पांडे और प्रियम गर्ग के विकेट जल्दी खोए, जिसके बाद केन विलियमसन और होल्डर ने मिलकर पारी को संभाला और हैदराबाद को जीत दिलाई।

इस पर वार्नर ने कहा, “केन हमारे बैंकर है। वो क्रीज पर टिका रहता है और दबाव भरी पारी खेलता है। उन दोनों (राशिद और केन) की तारीफ के लिए मेरे पास शब्द कम पड़ गए हैं।”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “आरसीबी के पास जिस तरह की बल्लेबाजी है, आपको पता था कि विकेट में कुछ है। लड़कों ने बीच के ओवर में शानदार गेंदबाजी की। ये कहना जल्दबाजी होगी। अभी हमें दिल्ली को भी खेलना है। हम उनकी शानदार गेंदबाजी क्रम की बात कर रहे हैं लेकिन मैं उत्साहित हूं।”