×

आंद्रे रसेल के बल्‍लेबाजी क्रम में होगा बदलाव, कोच ब्रेंडन मैक्‍कुलम ने दी अहम जानकारी

पिछले साल निचले क्रम में बल्‍लेबाजी को लेकर आंद्रे रसेल का कप्‍तान दिनेश कार्तिक से विवाद हो गया था.

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - September 19, 2020 11:01 PM IST

IPL 2020 News Hindi: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने शनिवार को कहा है कि टीम प्रबंधन तूफानी बल्लेबाज आंद्र रसेल (Andre Russell) को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेज सकती है। मैक्कलम ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमें जिस बात पर गर्व है कि हम एक स्र्माट टीम हैं और अपने विकल्पों को मैच के हिसाब से अच्छे से इस्तेमाल कर रहे हैं। रसेल ने 54 (52) छक्के लगाए हैं, पिछले साल।”

IPL 2020: आईपीएल में MS Dhoni के नाम है ये 5 रिकॉर्डस जिसे तोड़ पाना है मुश्किल

उन्होंने कहा, “उनका खेल टी-20 के आखिरी 10 ओवरों के हिसाब का है। यहां वो स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लेते हैं। हम रसेल को ऊपरी क्रम में ला सकते हैं। अच्छी बात यहा है कि हमारे पास अच्छे विकल्प हैं।” मैक्कलम ने कहा कि इंग्लैंड के विश्व विजेता कप्तान इयोन मोर्गन के आने से उनकी टीम का मध्य क्रम मजबूत होगा।

TRENDING NOW

LIVE, MI vs CSK: खाली स्‍टेडियम में मैच के दौरान ये दर्शकों के शोर की आवाज कैसी ? फैन्‍स ने किया ट्रोल

उन्होंने कहा, “हम रसेल के साथ हिटिंग को लेकर और विकल्प चाहते हैं। इसी तरह हम दिनेश काíतक के पास लीडरशिप में मदद चाहते हैं। मोर्गन ने विश्व कप जीता है और वह इंग्लैंड के लिए शानदार कप्तान रहे हैं। उनका रसेल और कार्तिक के साथ बल्लेबाजी करना हमारे मध्य क्रम को मजबूत करेगा।”