×

मैच से ठीक पहले धोनी के लिए आई राहत की खबर, टॉप ऑर्डर बल्‍लेबाज…

आज धोनी की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का मुकाबला रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के साथ है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 19, 2020 6:13 PM IST

IPL 2020 News Today: आईपीएल 2020 का आगाज आज यूएई में होने जा रहा है। ये तीसरा मौका है जब इस टी20 लीग का आयोजन भारत से बाहर किया जा रहा है। मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Mumbai Indians) के मैच से पहले आज धोनी की टीम के लिए अच्‍छी खबर आई। कोरोना पॉजिटिव पाए गए बल्‍लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का टेस्‍ट नेगेटिव पाया गया है।

स्‍टार स्‍पोर्ट्स की खबर के मुताबिक कोरोना जांच में नेगेटिव पाए जाने के बावजूद भी रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को अभी टीम के साथ जुड़ने का मौका नहीं दिया जाएगा। 24 घंटे के भीतर उनकी फिर से जांच होगी। नेगेटिव पाए जाने पर ही उन्‍हें अपने कमरे से बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी। चेन्‍नई के दो मैचों के बाद ही उन्‍हें फिर से टीम से जुड़ने का मौका मिलेगा।

बता दें कि रुतुराज गायकवाड़ इससे पहले दो बार टेस्‍ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए थे। उनके साथ-साथ तेज दीपक चाहर और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के 11 सपोर्ट स्‍टाफ भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। सभी इस बीमारी से अब उबर चुके हैं।

TRENDING NOW

चेन्‍नई यूएई पहुंचने वाली शुरुआती टीमों में से एक थी लेकिन इसके बावजूद कोरोना संकट से घिरने के बाद वो सितंबर के पहले सप्‍ताह तक अपनी प्रैक्टिस भी शुरू नहीं कर पाए थे.