×

IPL 2020 Points Table, Orange and Purple Cap latest update: राजस्थान को हरा टॉप-4 के करीब पहुंची हैदराबाद

इंडियन प्रीमियर लीग के 40वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 23, 2020 11:21 AM IST

गुरुवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन के 40वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ जीत हासिल कर डेविड वार्नर (David Warner) की सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम अंकतालिका में किंग्स इलेवन पंजाब से ऊपर पांचवें स्थान पर आ गई है। जबकि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की राजस्थान रॉयल्स अब भी सातवें नंबर पर है।

हैदराबाद टीम ने अब तक खेले 10 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है और 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। जबकि राजस्थान 11 में से चार मैच जीतकर सात मैचों में हारी है। टॉप-4 में क्रमश दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स बनी हुई हैं।

ऑरेंज कैप की सूची

इस मैच के बाद बल्लेबाजों की सूची में खास बदलाव नहीं आया है। शीर्ष-4 बल्लेबाज अपनी-अपनी जगह पर ही हैं। 540 रन बनाकर पंजाब के कप्तान केएल राहुल पहले स्थान और 465 रन बनाकर दिल्ली के शिखर धवन दूसरे स्थान पर हैं।

तीसरे नंबर पर पंजाब टीम के ही मयंक अग्रवाल हैं, जिन्होंने 10 मैचों में 398 रन बनाए हैं। चौथे स्थान पर चेन्नई के फाफ डु प्लेसिस हैं, जिन्होंने 10 मैचों में 375 रन बनाए हैं। और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली 365 रन बनाकर पांचवें स्थान पर पहुंचे है।

पर्पल कैप की सूची

गेंदबाजों की सूची में शीर्ष स्थान पर अब भी दिल्ली के कगीसो रबाडा का कब्जा है, जिन्होंने अब तक 10 मैचों में 21 विकेट लिए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर 16 विकेट लेने वाले पंजाब टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी है। पांचवें नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर हैं, जिनके नाम 11 मैचों में 15 विकेट हैं।

TRENDING NOW

चौथे स्थान पर आरसीबी के युजवेंद्र चहल 10 मैचों में 15 विकेट लेकर बने हुए हैं और मुंबई के जसप्रीत बुमराह 9 मैचों में 15 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर हैं।