×

IPL 2020: आर अश्विन के कंधे की चोट पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने दिया अपडेट, बोले-टीम के फीजियो...

अश्विन ने पंजाब के खिलाफ अपने पहले ओवर में ही दो विकेट चटकाकर शानदार शुरुआत की लेकिन इस ओवर की आखिरी गेंद पर डाइव लगाकर कर अपना कंधा चोटिल कर बैठे

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 21, 2020 2:14 PM IST

R Ashwin Shoulder Injury Updates: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन में दिल्ली कैपटिल्स की ओर से खेल रहे अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ मैच में डाइव लगाने के दौरान अपना कंधा चोटिल करा बैठे. अश्विन ने इस मैच में अपने पहले ओवर में ही 2 विकेट निकाले.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा है कि अश्विन (R Ashwin) को उम्मीद है कि टीम के अगले मैच से पहले वह कंधे की चोट से उबर जाएंगे लेकिन उनकी उपलब्धता पर अंतिम फैसला टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ड करेंगे.

पंजाब के खिलाफ एक ओवर में लिए थे 2 विकेट

अश्विन ने रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपील के 13वें सत्र के अपने पहले ओवर में ही दो विकेट चटकाकर शानदार शुरुआत की लेकिन इस ओवर की आखिरी गेंद पर डाइव लगाकर कर अपना कंधा चोटिल कर बैठे.

सुपर ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब को हराने के बाद अय्यर ने कहा, ‘मेरी अश्विन से संक्षिप्त बातचीत हुई और उन्होंने कहा कि वह अगले मैच के लिए तैयार रहेंगे.  इस मामले में हालांकि आखिरी फैसला फिजियो को करना है. ‘

कप्तान ने कहा, ‘वह मजबूत मानसिकता वाले खिलाड़ी है उम्मीद है कि अगले मैच से पहने वह उपलब्ध होंगे. ’ अश्विन को पावरप्ले के आखिरी ओवर में गेंदबाजी पर लगाया गया.  उन्होंने करुण नायर और निकोलस पूरन को आउट किया लेकिन अंतिम गेंद पर एक रन रोकने के प्रयास में वह डाइव लगा बैठे और चोटिल हो गए.

टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर 

TRENDING NOW

अश्विन दर्द से परेशान थे और वह दिल्ली के फिजियो के साथ के मैदान से बाहर चले गए.  अश्विन ने अपने टी-शर्ट का इस्तेमाल स्लिंग की तरह किया.  अगर कंधे की चोट गंभीर हुई तो उन्हें टूर्नामेंट से भी बाहर होना पड़ सकता है.