×

IPL 2020: कप्तान स्टीव स्मिथ ने राहुल तेवतिया के जज्बे को किया सलाम, बोले-Time Out के दौरान उसने मुझसे कहा था कि...

राजस्थान रॉयल्स ने 224 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 गेंद बाकी रहते 6 विकेट पर 226 रन बनाए

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Sep 28, 2020, 08:16 AM (IST)
Edited: Sep 28, 2020, 08:16 AM (IST)

राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) के एक ओवर में 5 छक्के ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ मैच का रुख राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मोड़ दिया. किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2020 के 9वें मैच में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर ओपनर मयंक अग्रवाल ( 106) के शतक से दो विकेट पर 223 रन बनाए लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट पर 226 रन बनाकर आईपीएल में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड बनाते हुए मैच अपनी झोली में डाल लिया.

राजस्थान की जीत के नायक ओपनर संजू सैमसन (85) और तेवतिया (53) रहे.  तेवतिया ने शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर मैच का पासा पलटा.

इस जीत से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) गदगद दिखे.  स्मिथ ने तेवतिया की एक ओवर में पांच छक्कों से सजी तूफानी पारी की जमकर प्रशंसा करते हुए रिकॉर्ड जीत को विशेष करार दिया.

ये जीत विशेष है : स्टीव स्मिथ 

स्मिथ ने मैच के बाद कहा, ‘यह जीत विशेष है. क्या ऐसा नहीं है. तेवतिया का शेल्डन कॉट्रेल (Sheldon Cottrell) के खिलाफ दिखाया गया प्रदर्शन लाजवाब था.  हमने तेवतिया को जैसा नेट्स पर देखा था वही कॉट्रेल के ओवर में दिखा.उसने जज्बा दिखाया.उसने टाइमआउट के दौरान मुझसे कहा था कि हम अब भी जीत सकते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘कॉट्रेल पर लगाए गए छक्कों से हमने वापसी की.  इसके बाद जोफ्रा (आर्चर) ने फिर से लंबे शॉट खेलने के अपने कौशल का अच्छा प्रदर्शन किया.  उन्होंने पिछले मैच में चार छक्के लगाए थे और आज दो छक्के लगाए.  इससे पहले गेंदबाजों ने भी अच्छी वापसी की क्योंकि एक समय लग रहा था कि हमें 250 रन के लक्ष्य का पीछा करना होगा.’

स्मिथ बोले- संजू बहुत अच्छी तरह से हिट कर रहा था

TRENDING NOW

स्मिथ ने संजू सैमसन (Sanju Samson) की तारीफ भी की जिन्होंने जोस बटलर का विकेट जल्दी निकलने के बाद कप्तान के साथ 81 रन की साझेदारी की थी.  स्मिथ ने कहा, ‘संजू बहुत अच्छी तरह से हिट कर रहा था.  वह हर किसी पर से दबाव हटा रहा था.  यहां मैदान छोटा था लेकिन उसके शॉट किसी भी मैदान पर छह रन के लिए जाते.’