This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2020 updated Orange Cap and Purple Cap list: मुंबई को फाइनल में पहुंचा बुमराह ने पर्पल कैप पर किया कब्जा
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में जीत हासिल कर 13वें सीजन के फाइनल मैच में जगह बना ली है।
Written by India.com Staff
Last Published on - November 6, 2020 1:36 PM IST

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन के पहले क्वालिफायर में शानदार चार विकेट हॉल लेकर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ना केवल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को फाइनल में पहुंचाया बल्कि पर्पल कैप सूची के शीर्ष पर भी कब्जा किया।
बुमराह ने दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में चार ओवर में मात्र 14 रन देकर चार विकेट लिए, जिसमें शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस और डैनियल सैम्स शामिल हैं।
पर्पल कैप की सूची
बुमराह के नाम अब 14 मैचों में 27 विकेट हो गए हैं। दिल्ली के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा उनसे दो विकेट पीछे हैं। इस दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज के नाम 15 मैचों में 25 विकेट हैं। बुमराह के साथी ट्रेंट बोल्ट 22 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
चौथे स्थान पर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर हैं, जिन्होंने 14 मैचों में 20 विकेट लिए हैं। पांचवें नंबर पर हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युजवेंद्र चहल। इस लेग स्पिनर ने 14 मैचों में 20 विकेट लिए हैं। आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में चहल के पास आगे बढ़ने का मौका होगा।
ऑरेंज कैप की सूची
वहीं बल्लेबाजों की सूची में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान किंग्स इलेवन केएल राहुल 14 मैचों में 670 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे ऊपर हैं और इसी कारण ऑरेंज कैप अपने पास ही रखे हुए हैं। राहुल हालांकि इस स्कोर से आगे नहीं जा सकते क्योंकि पंजाब आईपीएल प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई है। दिल्ली के शिखर धवन तीसरे स्थान पर हैं। उनके नाम 15 मैचों में 525 रन हो गए हैं।
TRENDING NOW
दिल्ली के खिलाफ क्वालिफायर में अर्धशतकीय पारी खेलकर मुंबई के बल्लेबाज इशान किशन 483 रन के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं जबकि उस मैच में 40 रन बनाने वाले क्विंटन डी कॉक भी 483 रन पूरे कर किशन के बाद पांचवें स्थान पर हैं।
Tags:
- CSK
- DC
- Indian Premier League
- IPL
- IPL 2020
- IPL 2020 Latest
- IPL 2020 Points Table
- IPL 2020 Team Standings
- IPL 2020 UAE
- IPL cricket
- IPL Match
- ipl news
- IPL Orange Cap 2020
- IPL Players Ranking
- IPL Points
- IPL Points Table
- IPL Points Table 2020
- IPL Points Table 2020 Schedule
- IPL Purple Cap 2020
- IPL stats
- IPL T20
- IPL Winner
- KKR
- KXIP
- MI
- Orange Cap Holder
- Purple Cap holder
- RCB
- RR
- SRH