×

IPL 2020: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही बैंगलोर से भिड़ी राजस्थान

रॉयल चैलेंजर्स ने 2020 आईपीएल सीजन से पहले फ्रेंचाइजी का लोगो बदल दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 16, 2020 6:56 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के शेड्यूल का ऐलान होते ही फैंस अपनी पसंदीदा टीमों और खिलाड़ियों को मैदान पर एक-दूसरे का मुकाबला करते देखने के लिए उत्साहित हैं। लेकिन दो टीमें तो टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही एक दूसरे से भिड़ गईं, हम बात कर रहे हैं आईपीएल की सबसे पहली विजेता राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की।

दरअसल आरसीबी ने बोर्ड के आईपीएल शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान करने से कुछ समय पहले ही आईपीए 2020 में अपनी टीम का शेड्यूल पोस्ट कर दिया। लेकिन इस पोस्ट में आरसीबी ने राजस्थान फ्रेंचाईजी के जिस लोगो इस्तेमाल किया, वो उन्हें पसंद नहीं आया।

जवाब में राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से उनके लोगो की तस्वीर के साथ ट्वीट में लिखा गया, “हम बीसीसीआई की आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं लेकिन जल्दी शेड्यूल का ऐलान करने वाले लोगों के लिए, ये हमारा लोगो है।”

TRENDING NOW

बता दें कि आरसीबी टीम ने आगामी आईपीएल सीजन से पहले अपना लोगो बदला है। साथ ही अपने ट्विटर अकाउंट का नाम ‘रॉयल चैलेंजर्स’ से बदलकर ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर’ कर दिया है। कप्तान विराट कोहली, कोच माइस हेसन, एबी डिविलियर्स और युजवेंद्र चहल ने नए लोगों की तारीफ की है।