×

विराट कोहली बोले- ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने RCB का कल्‍चर समझने में समय बर्बाद नहीं किया

ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने लगातार दो मैचों में विस्‍फोटक अंदाज में अर्धशतक लगाकर बैंगलोर को जीत दिलाई.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 19, 2021 5:22 PM IST

रॉयल चेलेंजर बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की सराहना करते हुए कहा है कि मैक्सवेल को टीम में ढ़लने में समय नहीं लगा। मैक्सवेल ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ 78 रन बनाए थे और टीम को 38 रन से मिली जीत में अहम भूमिका अदा की थी। बेंगलोर ने कोलकाता को 205 रनों का लक्ष्य दिया था।

Predicted XI: धोनी की टीम में आज ओपनिंग में हो सकता है बदलाव, इस नए सलामी बल्‍लेबाज को मिलेगा मौका

कोहली (Virat Kohli) ने कहा, “पारी के बीच में ही मुझे लगा था कि हम 200 का स्कोर पार कर लेंगे। मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी की और एबी डीविलियर्स ने उनका बखूबी साथ दिया।”

कोहली (Virat Kohli) ने कहा, “मैक्सवेल जब इस फॉर्म में होते हैं तो उन्हें रोकना काफी मुश्किल है। हमने इस धीमी पिच पर 40 रन अतिरिक्त बनाए। डीविलियर्स टीम को पसंद करते हैं और इन दोनों बल्लेबाजों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। इसके बावजूद कुछ विभाग हैं जिनमें हमें काम करने की जरूरत है।”

TRENDING NOW

IPL 2021, DC vs PBKS: बेन स्‍टोक्‍स ने कमेंट्री के दौरान पकड़ी सुनील गावस्‍कर की बड़ी गलती, ट्वीट कर इस तरह लिए मजे

कोहली (Virat Kohli) ने कहा, “मोहम्मद सिराज का आंद्रे रसेल के खिलाफ इतिहास है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वह अलग गेंदबाज बन गए हैं। हर्षल को भी अंत में स्पष्टता समझ आई।”