×

घर से ज्यादा आईपीएल के बायो-बबल में सुरक्षित महसूस कर रहा हूं: नाथन कूल्टर-नाइल

भारत में बढ़ने कोरोना वायरस मामलों की वजह से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी केन रिचर्डसन और एडम जम्पा आईपीएल बीच में छोड़ स्वदेश लौट गए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 26, 2021 5:47 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल (Nathan Coulter-Nile) ने कहा है कि वो भारत में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के बीच अपने कुछ साथी खिलाड़ियों के इंडियन प्रीमियर लीग बीच में छोड़कर जाने के फैसले को समझते हैं लेकिन उन्हें लगता है वो मुंबई इंडियंस के बायो-बबल में ज्यादा सुरक्षित हैं।

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय कोविड-19 मामलों के बढ़ने के कारण अपने देश में प्रवेश निषेध होने की आशंका से पर्थ रवाना हो गये। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के केन रिचर्डसन और एडम जम्पा ने भी निजी कारणों का हवाला देते हुए हटने का फैसला किया।

हालांकि कूल्टर नाइल को जब इन तीनों के जाने के बारे में पता चला तो वह काफी हैरान हो गए। उनका मुंबई इंडिंयस के साथ पांच करोड़ रूपये का करार है। उन्होंने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा कहा, ‘‘हर किसी की इस पर अपनी राय है और उनके लिए अलग तरह के हालात हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे एंड्रयू के घर जाने के फैसले से हैरानी हुई, फिर जैम्प्स और रिचो भी, लेकिन जब आप उनके बारे में बात करते तो आप निश्चित रूप से समझते हो कि वे कहां से आ रहे हैं। मैंने कुछ दिन पहले जैम्प्स से बात की और उसे घर जाने के बारे में बहुत दमदार बहस की। लेकिन मुझे लगता हे कि मेरे लिये इस समय घर लौटने के बजाय बबल में रहना ज्यादा सुरक्षित है।’’

शीर्ष आस्ट्रेलियाई स्टार डेविड वार्नर, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ आईपीएल का हिस्सा हैं। भारत से निकलना दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है जिसमें से कुछ देशों जैसे ब्रिटेन और न्यूजीलैंड ने भारत से आने वालों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है और ऑस्ट्रेलिया भी इस पर विचार कर रहा है।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इंतजार करूगा और देखूंगा कि क्या होता है। अगर हमें घर जाना है तो हमें पहले दुबई में दो हफ्ते तक पृथकवास में रहना होगा जिसके बाद हम घर रवाना हो सकते हैं। लेकिन मुझे भरोसा है कि ये सब सही हो जाएगा।’’