×

'हम हार्दिक को बाउंड्री के खड़ा कराना चाहते हैं, इस वजह से 30 गज के घेरे में फिल्डिंग करनी पड़ रही है'

हार्दिक पांड्या ने बीते मैच में डेविड वार्नर और अब्‍दुल समद को रनआउट किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 19, 2021 6:27 PM IST

मुंबई इंडियंस के मुख्‍य कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की चोट के संबंध में अपडेट दिया. जयवर्धने का कहना है कि कि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में उनके कंधा मामूली रूप से चोटिल लग गई थी. जिसके कारण वो गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं.

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेविड वार्नर और अब्दुल समद को रन आउट कर टीम में 13 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी.

CSK vs RR, Predicted XI: धोनी की टीम में आज ओपनिंग में हो सकता है बदलाव, इस नए सलामी बल्‍लेबाज को मिलेगा मौका

मीडिया से बातचीत के दौरान महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने कहा, ‘‘हम हार्दिक (Hardik Pandya) से बाउंड्री के पास फिल्डिंग करना चाहते है क्याकिं उनका थ्रो काफी तेज होता है और वह शानदार कैच पकड़ते है लेकिन कंधे की चोट के कारण हम उनसे 30 गज के घेरे में क्षेत्ररक्षण करते है.’’

जयवर्धने ने कहा, ‘‘ हम उन्हें लेकर अभी कोई जोखिम नहीं लेना चाहते. हम यह सुनिश्चित करना चाहते है कि वह गेंदबाजी को लेकर सहज रहे. उम्मीद है अगले कुछ सप्ताह में वह गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे.’’

‘‘ ऐसा नहीं है कि हम जानबूझ कर हार्दिक (Hardik Pandya) से गेंदबाजी नहीं करा रहे है. जैसे ही वह चोट से उबर जाऐंगे और सहज महसूस करेंगे वह गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे.’’

TRENDING NOW

विराट कोहली बोले- ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने RCB का कल्‍चर समझने में समय बर्बाद नहीं किया

जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ यह बल्लेबाजी के लिए असंभव विकेट नहीं है. यह अच्छी और प्रतिस्पर्धी पिच है. किसी भी टीम या बल्लेबाज के लिए परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाना अहम होता है. इस मामले में हम अपनी योजना पर खरे उतरे है, यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.’’