×

IPL 2021 Points Table Today: टॉप पर पहुंची CSK, हैदराबाद की पहली जीत के बाद अब इस टीम ने बनाई आखिरी स्‍थान पर जगह

आईपीएल 2021 में बुधवार को चेन्‍नई ने कोलकाता और हैदराबाद ने पंजाब पर जीत दर्ज की. ( IPL 2021 Points Table Today)

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 22, 2021 9:41 AM IST

IPL 2021 Points Table Today: आईपीएल 2021 के प्‍वाइंट्स टेबल में समीकरण हर एक मैच के बाद तेजी से बदल रहे हैं. बुधवार को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने कोलकाता नाइटराइडर्स (Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders) को 221 रन का विशाल लक्ष्‍य देने के बावजूद महज 18 रनों से करीबी जीत (CSKvsKKR) दर्ज की. जीत की हैट्रिक लगाने (IPL 2021) के बाद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई अब अंकतालिका में पहले स्‍थान पर आ गई है.

चेन्‍नई ने अपने पिछले मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स को 45 रनों से मात दी थी. जबकि इससे पहले धोनी एंड कंपनी ने पंजाब किंग्‍स को छह विकेट से हराया था. अबतक कुल चार मुकाबले खेलकर चेन्‍नई फ्रेंचाइजी (IPL 2021 Points Table Today) ने तीन जीत के साथ पहले स्‍थान पर जगह बनाई है. इसे सीजन के अपने पहले ही मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

चेन्‍नई की जीत के साथ ही अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलारे प्‍वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्‍थान पर खिसक गई है. हालांकि विराट कोहली की टीम ने अबतक टूर्नामेंट में खेले अपने सभी तीन मैचों में जीत दर्ज की है. दिल्‍ली ने (IPL 2021 Points Table Today) भी चार मैच खेलकर चेन्‍नई के बराबर तीन जीत दर्ज की हैं. नेट रनरेट के आधार पर चेन्‍नई पहले. बैंगलोर दूसरे और दिल्‍ली तीसरे स्‍थान पर है.

क्रम टीम मैच जीते हुए मैच हारे हुए मैच बेनतीजा नेट रन रेट अंक
1 CSK 4 3 1 0 +1.142 6
2 RCB 3 3 0 0 +0.750 6
3 DC 4 3 1 0 +0.426 4
4 MI 4 2 2 0 +0.187 4
5 SRH 4 1 3 0 -0.228 2
6 KKR 4 1 3 0 -0.700 2
7 PR 3 1 2 0 -0.719 2
8 PBKS 4 1 3 0 -0.824 2

वहीं. प्‍वाइंट्स टेबल पर सबसे निचले स्‍थान की बात की जाए तो इस वक्‍त चार में से एक मुकाबला जीतकर केएल राहुल की पंजाब किंग्‍स आठवें नंबर पर है. बुधवार को हुए पहले मैच में पंजाब को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए आखिरी स्‍थान से छलांग लगाकर पांचवें स्‍थान पर अपनी जगह बना ली है.

_________________________

TRENDING NOW

IPL 2021 Latest Points Table। ipl 2021 points table list। ipl 2021 points table live। ipl 2021 points table list today। ipl 2021 points table all team। ipl 2021 points table latest। IPL 2021 Latest Points Table