×

IPL 2021, SRH vs PBKS: रवि बिश्नोई की गेंदबाजी के आगे ढेर हुए सनराइजर्स; पांच रन से जीता पंजाब

जेसन होल्डर की 47 (29) रनों की धमाकेदार पारी के दम पर हैदराबाद टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 25, 2021 11:16 PM IST

युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) के शानदार प्रदर्शन और फिर डेथ ओवर में नाथन एलिस (Nathan Ellis) की लाजवाब गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ([PBKS) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 37वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 रन से हराया।

शारजाह में खेले जा रहे मुकाबले में 126 रन का पीछा करते हुए हैदराबाद टीम जेसन होल्डर की 47 (29) रनों की धमाकेदार पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी। पंजाब के लिए बिश्नोई ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी को दो और अर्शदीप सिंह को एक सफलता हासिल हुई।

आसान लग रहे 126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर शमी की गेंद पर कैच आउट हुए।

तीसरे ओवर में कप्तान केन विलियमसन को बोल्ड कर शमी ने हैदराबाद टीम के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। 10 रन पर दो विकेट खोने के बाद ऋद्धिमान साहा ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से विकेट लगातार गिरते रहे।

आठवें ओवर में रवि बिश्नोई ने धीमी बल्लेबाजी कर रहे मनीष पांडे (13) को बोल्ड करने के बाद 13वें ओवर में दो सफलताएं हासिल की। बिश्नोई ने ओवर की जूसरी गेंद पर केदार जाधव (12) को बोल्ड करने के बाद आखिरी गेंद पर अब्दुल समद को क्रिस गेल के हाथों कैच आउट कराया।

60 रन पर पांच विकेट खोने के बाद क्रीज पर आए ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने आते ही छक्कों की बौछार करनी शुरू कर दी। और दूसरी छोर उन्हें साहा का साथ मिला। दोनों बल्लेबाजों ने छठें विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी बनाई। हालांकि 17वें ओवर में ये साझेदारी टूटी, जब ओवर की पहली गेंद पर साहा रन आउट हो गए। लेकिन होल्डर ने रनों की गति जारी रखी।

20वें ओवर में का रोमाच

19वें ओवर में जब हैदराबाद को 6 गेंदो पर 17 रन चाहिए थे, तब नाथन एलिस गेंदबाजी करने आए। पहली गेंद पर एक रन लेकर भुवनेश्वर कुमार ने स्ट्राइक होल्डर को दी, जिन्होंने दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा। तीसरी गेंद एलिस ने होल्डर से दूर रखी, जिस पर विंडीज दिग्गज ने सिंगल नहीं लिया। चौथी गेंद पर एलिस ने यॉर्कर का इस्तेमाल किया और फिर से डॉट गेंद। अगली गेंद वाइड रही, पांचवीं गेंद पर होल्डर ने दो रन लिए। आखिरी गेंद पर जीत के लिए सात रनों की जरूरत थी लेकिन होल्डर बड़ा शॉट लगाने में नाकाम रहे और पंजाब ने 5 रन से मैच जीता।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने हैदराबाद के खिलाफ 20 ओवर में सात विकेट पर 125 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से जेसन होल्डर ने तीन, जबकि खलील अहमद, संदीप शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान और अबदुल समद ने एक-एक विकेट लिए।

TRENDING NOW

पंजाब किंग्स की ओर से एडेन माक्रम ने 32 गेंदो में 2 चौकों की मदद से 27 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 21 गेंदो पर 21 रन बनाए थे।