×

IPL 2021, SRH vs RR: सैमसन पर भारी पड़ा विलियमसन का अर्धशतक; हैदराबाद ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया

सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 27, 2021 11:07 PM IST

सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) और कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की अर्धशतकीय पारी की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की।

राजस्थान के दिए 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विलियमसन ने 41 गेंदो पर 51 रन बनाए। हालांकि जीत की नींव रॉय ने रखी, जिन्होंने 42 गेंदो पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली। साथ ही अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदो पर 21 रन बनाए।

राजस्थान के दिए 165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम को जेसन रॉय और ऋद्धिमान साहा ने मजबूत शुरुआत दिलाई। साहा और रॉय ने मिलकर पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी बनाई।

हैदराबाद को पहला झटका छठें ओवर में लगा, जब साहा महिपाल लोमरोर का खिलाफ आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में स्टंप आउट हुए। पहला विकेट खोने के बाद रॉय ने कप्तान केन विलियमसन के साथ मिलकर एक और अर्धशतकीय साझेदारी बनाई।

रॉय और विलियमसन की 57 रनों की साझेदारी 12वें ओवर में टूटी जब चेतन सकारिया ने जेसन को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया। रॉय के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में प्रियम गर्ग मुस्ताफिजुर की गेंद पर कैच आउट हुए।

TRENDING NOW

119 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान विलियमसन ने पारी को संभाला। विलियमसन ने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 48 रनों की मैचविनिंग साझेदारी बनाई। विलियमसन की अर्धशतकीय पारी के दम पर हैदराबाद को राजस्थान के खिलाफ 7 विकेट से जीत मिली।