×

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को पहला आईपीएल खिताब जिताना चाहते हैं स्टीव स्मिथ

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने स्टीव स्मिथ को 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 23, 2021 5:01 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की नीलामी के दौरान दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने पर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वो आगामी सीजन में इस टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पहला खिताब दिलाने में सफल रहेंगे।

31 साल के खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया था। हाल की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा।

स्मिथ ने कहा, “मैं वास्तव में इस साल टीम से जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं। टीम में बहुत अच्छे खिलाड़ी और शानदार कोच (रिकी पॉन्टिंग) है। मैं टीम से जुड़ने और उसके साथ कुछ सुखद यादें जोड़ने को लेकर उत्साहित हूं। उम्मीद है कि मैं टीम को पिछले साल की तुलना में बेहतर परिणाम हासिल करने में मदद करूंगा।”

ये स्टार बल्लेबाज 2019 में राजस्थान रॉयल्स से जुड़ा था और 2020 में यूएई में वो टीम के कप्तान थे। रॉयल्स हालांकि तब आखिरी स्थान पर रहा था। स्मिथ ने आईपीएल में 95 मैचों में 35.34 की औसत से 2333 रन बनाए हैं।

टीम इंडिया में चयन के बाद बोले सूर्यकुमार यादव, ‘रोहित शर्मा ने हमेशा मुझ पर भरोसा किया’

दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ जुड़ने के बाद स्मिथ साल 2011 के बाद एक बार फिर पॉन्टिंग के नेतृत्व में खेलेंगे। बता दें कि पॉन्टिंग 2011 वनडे विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम के मुख्य कोच थे।

TRENDING NOW

कैपिटल्स की टीम का बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत है। टीम में ना केवल रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर और शिखर धवन जैसे भारतीय बल्लेबाज हैं, बल्कि शिमरोन हेटमायर और मार्कस स्टोइनिस जैसे विदेशी खिलाड़ी भी हैं। ऐसे में स्मिथ का प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल है।