खराब फॉर्म से जूझ रहे सुरेश रैना के समर्थन में उतरे कोच फ्लेमिंग
प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उतरेगी।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन में अब तक बल्ले से खास कमाल ना कर पाए सुरेश रैना (Suresh Raina) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) का समर्थन मिला। सीएसके (CSK) कोच ने कहा है कि उन्हें यकीन है रैना आईपीएल 2021 के आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, "हमारे लिए उनकी भूमिका साफ है। उनके पास समय है और ये सिर्फ सही समय की बात है कि बल्लेबाज कब स्कोर बना पा रहा है।"
चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराकर आईपीएल 2021 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। चेन्नई की टीम पहली ऐसी टीम है जो प्लेऑफ में पहुंची है।
मैच के बाद उन्होंने कहा, "हम उनके अनुभव के मूल्य को समझते हैं और जानते हैं कि वो मध्यक्रम में खेल सकते हैं। ये ऐसा विभाग है जहां हमें मजबूती चाहिए। रैना अनुभवी खिलाड़ी हैं। मुझे उम्मीद है कि टूर्नामेंट के आगे बढ़ने से उनके प्रदर्शन में सुधार होगा।"
तीन बार की आईपीएल विजेता टीम के 11 मैचों में 18 अंक हैं। हालांकि, टीम के लिए रैना की फॉर्म चिंता का विषय है। रैना ने सीजन की शुरूआत में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 36 गेंदों पर 54 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद से वह नौ पारियों में सिर्फ एक बार 20 रन का आंकड़ा पार कर सके हैं। ओवरऑल रैना ने 11 पारियों में 157 रन बनाए हैं।
मुख्य कोच ने कहा कि आईपीएल के प्लेऑफ में जल्द ही पहुंचने से चेन्नई के पास खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करने का अवसर है। लेकिन टीम में काफी परिवर्तन नहीं होने वाले हैं।
फ्लेमिंग ने कहा, "अभी हमारे पास मूमेंटम है लेकिन मूमेंटम जितनी तेजी से आता है उतनी ही तेजी से जा भी सकता है। हम फिलहाल इस (वर्कलोड मैनेजमेंट) बारे में बात नहीं कर रहे हैं। लेकिन हमारे पास वर्कलोड को मैनेज करने का अवसर है।"
Also Read
- रुतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग-11 में नहीं मिली जगह, सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा
- SRH Full Squad: हैरी ब्रूक- मयंक अग्रवाल पर लगाया बड़ा दांव, अब ऐसी नजर आती है हैदराबाद की टीम
- CSK Full Squad: चेन्नई सुपरकिंग्स का फुल स्क्वाड, टीम ने ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को खरीदा
- IPL 2023 Auction: CSK लगा सकती है इन 5 खिलाड़ियों पर दांव
- IPL 2023 Auction: CSK लगा सकती है इन 5 खिलाड़ियों पर दांव
COMMENTS