×

IPL 2021: टी नटराजन की जगह सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हुए जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक

सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद कुछ समय के लिए स्क्वाड से अलग क्वारेंटीन में रहेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 24, 2021 3:30 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शुक्रवार को तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natrajan) की जगह जम्मू कश्मीर के उमरान मलिक (Umran Malik) को बतौर शॉर्ट टर्म रिप्लेसमेंट अपने स्क्वाड में शामिल है।

हैदराबाद की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, “सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 अभियान के लिए टी नटराजन की जगह अल्पकालिक COVID-19 प्रतिस्थापन के रूप में मध्यम तेज गेंदबाज उमरान मलिक को शामिल किया है।”

बयान में कहा गया, “22 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम के मैच से पहले नटराजन का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था।”

21 साल के मलिक ने जम्मू कश्मीर के लिए एक टी20 और लिस्ट ए मैच में कुल चार विकेट लिए हैं। वो पहले से ही नेट गेंदबाज के रूप में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं।

तमिलनाडु के नटराजन कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद कुछ समय के लिए स्क्वाड से अलग क्वारेंटीन में रहेंगे। आईपीएल समिति के विनियम 6.1 (सी) के तहत, फ्रेंचाइजी को एक अल्पकालिक प्रतिस्थापन खिलाड़ी पर हस्ताक्षर करने की अनुमति है जब तक कि मूल टीम के सदस्य को टीम के जैव-सुरक्षित वातावरण में फिर से प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाती है।

TRENDING NOW

इसलिए, मलिक केवल सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा होगा जब तक कि नटराजन ठीक नहीं हो जाते और उन्हें टीम में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाती।