×

चेन्नई के खिलाफ जीत पर बोले कप्तान रिषभ पंत- हमने अपने लिए मैच मुश्किल बना लिया

शिमरॉन हेत्मायर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 के 50वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 5, 2021 10:39 AM IST

तीन बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने माना कि ये एक मुश्किल मैच था।

मैच के बाद पंत ने कहा, “ये जन्मदिन का तोहफा नहीं था, एक कठिन मैच था, हमने इसे अपने लिए कठिन बना दिया। आखिर में अगर हम जीत जाते हैं तो सब कुछ ठीक है। पावरप्ले में उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की और आगे निकल गए। उसके बाद हमने कुछ अच्छे ओवर फेंके। आखिर में वो कुछ अतिरिक्त रन बनाने में कामयाब रहे।”

सीएसके टीम को 136/5 के स्कोर पर रोकना के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 19.4 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीता।

अपने बल्लेबाजों के बारे में पंत ने कहा, “पृथ्वी ने बल्ले से हमें अच्छी शुरुआत दिलाई। हम हमेशा मैच में थे क्योंकि लक्ष्य कम था, आखिर में हम जीत की रेखा पार कर गए। पृथ्वी उस तरह से खेलने वाला है और शिखर उसे उसी तरह खेलने में मदद करेगा, लेकिन उसने अच्छी शुरुआत की। हमें वो मिला जो हमें उससे चाहिए था और अंत में, हेट्टी (हेटमेयर) ने इसे हमारे लिए मैच खत्म किया।”

स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को हेटमायर से पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेजने के फैसले पर पंत ने कहा, “हम सिर्फ दाएं-बाएं संयोजन को बनाए रखने की कोशिश कर रहे थे।”

TRENDING NOW

अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंची दिल्ली के कप्तान ने कहा, “बड़ी जीत, इससे हम पूरी तरह आश्वस्त हो सकते हैं कि हम शीर्ष दो में जगह बना सकते हैं। इसलिए ये हमारे लिए शानदार जीत है।”