×

IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स में श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में खेलने को तैयार हैं पैट कमिंस

केकेआर टीम ने 2022 की मेगा नीलामी में तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 7.25 करोड़ रुपये में वापस खरीदा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 21, 2022 9:19 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा है कि वो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के नए कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के नेतृत्व में खेलने को लेकर उत्साहित हैं. टेस्ट कप्तान कमिंस ने बताया कि वो दिल्ली फ्रेंचाइजी में अय्यर के साथ खेल चुके हैं और उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है.

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व कर रहे इस तेज गेंदबाज ने दिल्ली (डेयरडेविल्स) के लिए 2017 के आईपीएल सीजन के दौरान श्रेयस के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने को याद किया.

कमिंस ने कहा, “श्रेयस और मैं दिल्ली (डेयरडेविल्स) के लिए खेले थे, हम वास्तव में अच्छा किया था. वो एक बहुत ही शांत बल्लेबाज है. मैं लीग में खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं.”

27 साल के श्रेयस को केकेआर ने आईपीएल मेगा नीलामी में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था और फिर उन्हें टीम का नया कप्तान बनाया था. केकेआर ने मेगा नीलामी से पहले ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेन को रिटेन किया था.

कमिंस जो 2019 की नीलामी में 15.50 करोड़ रुपये में बिकने के बाद आईपीएल नीलामी में सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी बने थे, केकेआर टीम ने 2022 की मेगा नीलामी में उन्हें 7.25 करोड़ रुपये में वापस खरीदा.

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलियाई ने फ्रेंचाइजी के बारे में भी बात की. उन्होंन कहा, “वास्तव में अपनी फ्रेंचाइजी की ओर से एक बार फिर से शिरकत करने के लिए उत्साहित हूं. यह बहुत अच्छा है कि अधिकांश टीम एक साथ रहने में सक्षम है. इसलिए, अधिकांश खिलाड़ी और कर्मचारी वास्तव में अच्छी तरह से जानते हैं.”