×

ओस के बावजूद मैच आखिरी ओवर तक ले जाना टीम का अच्छा प्रयास था: RR कप्तान संजू सैमसन

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 13वें लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 5, 2022 11:57 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 13वें लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस रोमांटक मुकाबले का पलड़ा एक समय पर राजस्थान टीम की ओर झुका हुआ था. 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने एक समय पर 87 रन पर 5 विकेट खो दिए थे और राजस्थान टीम जीत के बेहद करीब आ गई थी.

हालांकि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और शाहबाज अहमद (Shahbaaz Ahmed) की धमाकेदार पारी और वानखेड़े मैदान पर बढ़ती ओस की वजह से आखिरी ओवरों में राजस्थान टीम रनों का प्रवाह रोकने में असफल रही और मैच हार गई.

हालांकि कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने माना कि मैच के दौरान ऐसा कोई खास पल नहीं था जब उन्हें लगा हो कि वो मैच हार गए. उन्होंने कहा, “मैं एक ऐसे पल का उल्लेख नहीं कर सकता जहां हमने मैच गंवा दिया. मुझे लगा कि टॉस हारने के बाद इतने धीमे विकेट पर इतना स्कोर बनाना एक अच्छा प्रयास था. ओस आने के साथ मैच को आखिरी ओवर तक ले जाना भी एक अच्छा प्रयास था.”

राजस्थान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान टीम ने जॉस बटलर की 70 रन की नाबाद पारी की बदौलत तीन विकेट पर 169 रन का स्कोर खड़ा किया. बटलर के अलावा शिमरोन हेटमायर ने भी 31 गेंदो पर नाबाद 42 रन बनाए. अपने बल्लेबाजों के बारे में कप्तान ने कहा, “डेथ ओवर में जोस और हेटमायर ने शानदार बल्लेबाजी की.”

सैमसन से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने ओस बढ़ने पर अंपायरों से गेंद बदलने की अपील की थी. जवाब में सैमसन ने कहा, “नहीं, मैंने नहीं किया, मुझे अपने गेंदबाजों पर भरोसा था.”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “डीके बहुत अनुभव वाला खिलाड़ी है. हमें बस अपनी फील्ड सेट करने के लिए समय निकालने की जरूरत है. इस हार में भी कई सकारात्मक चीजें हैं, हम बहुत सी चीजें भी सीख सकते हैं.”