×

धीमी बल्‍लेबाजी के लिए प्रशंसकों के निशाने पर आए केन विलियमसन, फॉर्म में नहीं दिख रहा बल्‍लेबाज !

केन विलियमसन की कप्‍तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार पांच मैचों में जीत के बाद बैक टू बैक दो मुकाबलों में शिकस्‍त झेलनी पड़ी है। उनके पास नौ मैचों में कुल छह जीत हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 2, 2022 4:42 PM IST

IPL 2022 SRH vs CSK सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की पावरप्ले के दौरान धीमी गति से बल्लेबाजी की प्रशंसकों ने आलोचना की है। साथ ही प्रशंसकों ने उन्हें रविवार रात यहां एमसीए स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से मिली हार का दोषी ठहराया है। बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) की 57 गेंदों में 99 रनों की पारी और डेवोन कॉनवे की 55 गेंदों में नाबाद 85 रनों की पारी की बदौलत सीएसके की टीम ने दो विकेट खोकर 202 रन बनाए। हैदराबाद ने 13 रन से मैच को गंवा दिया।

विलियमसन ने 37 गेंदों में 127 की स्ट्राइक रेट से 47 रन बनाए, जो उनकी पारी में दूसरा सबसे कम स्कोर था। विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन बल्लेबाजी क्रम में नीचे आए और उन्होंने 33 गेंदों में नाबाद 64 रन की पारी खेली।

TRENDING NOW

भारत के पूर्व क्रिकेटर दीप दास गुप्ता ने क्रिक्रट्रैकर पर कहा कि एसआरएच ने आमतौर पर धीमी शुरुआत की। टीम में बाकि खिलाड़ी योगदान दे रहे हैं, लेकिन केन विलियमसन अपने फॉर्म में नहीं दिख रहे।केन विलियमसन की कप्‍तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार पांच मैचों में जीत के बाद बैक टू बैक दो मुकाबलों में शिकस्‍त झेलनी पड़ी है। उनके पास नौ मैचों में कुल छह जीत हैं।