×

IPL 2022: राजस्थान के खिलाफ हार के बाद केन विलियमसन ने कहा- टीम में काफी सुधार बाकी है

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 61 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 29, 2022 11:59 PM IST

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ IPL 2022 के अपने पहले ही मैच में हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का कहना है कि टीम में अभी कई चीजें सुधारनी बाकी हैं.

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद टीम राजस्थान के दिए 211 रन के लक्ष्य के जवाब में 149/7 रन बनाकर 61 रनों से मैच हार गई.

मैच के बाद कप्तान विलियमसन ने कहा, “हमने गेंद से शानदार शुरुआत की, हमारे पास मौके थे. अब तक के सभी खेलों में नई गेंद से कुछ स्विंग और मद मिली है. आप कुछ पैठ बनाना चाहते हैं, हमें बहुत संभावना दिख रही थी लेकिन दुर्भाग्य से इस मैच में कुछ अच्छे मार्जिन हमारे पाले में नहीं आए. ये बहुत अच्छी सतह थी, राजस्थान ने बहुत अच्छा खेला. हमारे लिए, अभी भी कई चीजों को ठीक करना है और एक टीम के तौर पर सुधार करना बाकी है.”

विलियमसन ने मैच के दौरान उनकी ओर से हुई नो बॉल गेंदों की चिंताजनक संख्या पर भी बात की. उन्होंने कहा, “आपको अपना सिर ऊंचा रखना है और अगले मैच में जाना है. ये (नो बॉल) हमारे लिए कोई आम बात नहीं है, ये कई मायनों में आश्चर्य की बात थी और हम निश्चित रूप से आगे बढ़ते हुए ऐसा नहीं करना चाहते. जब आप नो बॉल पर विकेट लेते हैं तो ये कभी अच्छा नहीं होता. हमारे लिए उन पक्षों को देखना महत्वपूर्ण है जहां हम सुधार कर सकते हैं.”

कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक पर विलियमसन ने कहा, “अविश्वसनीय रूप से रोमांचक, उसके पास वो गति है, उम्मीद है कि वो एक क्रिकेटर के रूप में विकसित होता रहेगा. वो युवा है, उसे पिछले साल कुछ अनुभव मिला जो वास्तव में मूल्यवान था और मुझे यकीन है कि वो आगे भी बेहतर होता रहेगा.”

TRENDING NOW

हैदराबाद के कप्तान ने आखिर में कहा, “हमारे लिए एक टीम के रूप में और एक युवा टीम के रूप में, हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम पूरे समय उस पर लगे रहें, जो पाने की हम कोशिश कर रहे हैं. बल्ले के साथ, ये मुश्किल दिन था, गेंद ने शुरुआत से हरकत की, हमें उस पर नेविगेट करने की जरूरत थी. आज हमारा दिन नहीं था.”