×

ऋद्धिमान साहा ने खेली कमाल की पारी, आईपीएल फाइनल में बनाया अनोखा रिकॉर्ड

ऋद्धिमान साहा ने आईपीएल 2023 के फाइनल में शानदार हाफ सेंचुरी लगाई. इसके साथ ही उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. साहा ने 54 रन की पारी खेली.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - May 29, 2023 9:07 PM IST

अहमदाबाद: गुजरात टाइटंस की आईपीएल कामयाबी की बात जब भी आती है तो शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या और डेविड मिलर जैसे बल्लेबाजों और राशिद खान, मोहम्मद शमी व मोहित शर्मा जैसे गेंदबाजों की बात आती है. लेकिन इन सबके बीच ऋद्धिमान साहा का नाम कहीं न कहीं अनदेखा कर दिया जाता है. लेकिन अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने गुजरात की कामयाबी की कहानी में अपना अहम किरदार अदा किया है. सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी उन्होंने धमाकेदार खेल दिखाया. जब शुभमन गिल 39 रन बनाकर आउट हुए तो ऐसा लगा कि अब गुजरात की पारी को रफ्तार कौन देगा. लेकिन साहा ने यह किरदार निभाया. उन्होंने 17 मैचों में 354 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट रहा 128.26 का.

सोमवार को  फाइनल में साहा ने शानदार हाफ सेंचुरी बनाकर गुजरात टाइटंस के लिए बड़े स्कोर का मंच तैयार किया. साहा ने 39 गेंद पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए. साहा ने इसके साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह आईपीएल के फाइनल में दो बार 50+ स्कोर बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए. साहा हालांकि पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो टीमों के लिए यह काम किया है. साल 2014 में उन्होंने पंजबा किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) के लिए खेलते हुए नाबाद 115 रन बनाए. वहीं गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए चेन्नई के खिलाफ उन्होंने 114 रन की पारी खेली.

आईपीएल के इतिहास में दो बार 50+ से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो सुरेश रैना, रोहित शर्मा, शेन वॉटसन, माइकल हसी ऐसा कर चुके हैं. साहा इतनी शानदार पारी खेलकर लौटे तो कोच आशीष नेहरा ने उनकी पीठ थपथपाई. वह भी जानते थे कि कितनी उपयोगी पारी है. साहा अपना काम बहुत अच्छी तरह करके गए.

TRENDING NOW

गुजरात के लिए शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की. उन्होंने 20 गेंद पर 39 रन की पारी खेली. उन्हें कई जीवनदान मिले. दीपक चाहर दो बार उनका कैच नहीं पकड़ पाए. वहीं एक बार उन्हें रन-आउट पर जीवनदान मिल गया. लेकिन विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी की कमाल की कीपिंग ने उनकी पारी का अंत किया. रविंद्र जडेजा ने उनका विकेट लिया. वहीं साहा को दीपक चाहर की गेंद पर धोनी ने कैच किया.