This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
LSG VS CSK: लखनऊ की धमाकेदार जीत, चेन्नई को आठ विकेट से हराया
Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings: लखनऊ के सामने जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य था, केएल राहुल (82 रन) और डि कॉक (54 रन) के अर्धशतक से लखनऊ से इस लक्ष्य को 19 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.

LSG VS CSK IPL 2024 match scorecard Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings Match today in Hindi: आईपीएल 2024 के 34वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आठ विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाए. जडेजा ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए, धोनी ने नौ गेंद में 28 रन की पारी खेली. लखनऊ के सामने जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य था, केएल राहुल (82 रन) और डि कॉक (54 रन) के अर्धशतक से लखनऊ से इस लक्ष्य को 19 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
दोनों टीमों का स्क्वाड:
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना
इम्पैक्ट प्लेयर – समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर
इम्पैक्ट प्लेयर– अर्शित कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युधवीर सिंह, एम सिद्धार्थ, अरशद खान
लखनऊ की आठ विकेट से जीत. 177 रन के लक्ष्य को लखनऊ ने 19 ओवर में हासिल कर लिया. निकोलस पूरन 23 रन और मार्कस स्टॉयनिस 08 रन बनाकर नाबाद रहे.
18 ओवर में लखनऊ ने दो विकेट पर 165 रन बना लिए हैं. जीत से 12 रन दूर है लखनऊ की टीम.
लखनऊ का दूसरा विकेट गिरा, केएल राहुल 53 गेंद में 82 रन की पारी खेलकर आउट. जडेजा ने क्या शानदार कैच पकड़ा है. आईपीएल 2024 का यह सबसे बेहतरीन कैच माना जा रहा है.
134 रन के स्कोर पर लखनऊ का पहला विकेट गिरा. डि कॉक 54 रन की पारी खेलकर मुस्तफिजुर का शिकार बने. 15 ओवर में लखनऊ ने एक विकेट पर 134 रन बना लिए हैं. 30 गेंद में जीत के लिए 43 रन बनाने हैं.
लखनऊ का स्कोर 100 रन के पार, केएल राहुल- डि कॉक के बीच शतकीय साझेदारी भी पूरी हो चुकी है. 11 ओवर में लखनऊ का स्कोर- 103/0.
लखनऊ ने 177 रन के स्कोर का पीछा करते हुए धमाकेदार शुरुआत की है. लखनऊ ने नौ ओवर में बिना किसी नुकसान के 84 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 46 रन और डि कॉक 34 रन बनाकर नाबाद हैं.
लखनऊ का स्कोर 50 रन के पार. 5.2 ओवर में लखनऊ ने 50 रन पूरे किए हैं. केएल राहुल और डि कॉक के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी हो चुकी है.
पांच ओवर का खेल पूरा हुआ. लखनऊ ने बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 23 रन और डि कॉक 18 रन बनाकर नाबाद हैं.
177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने विस्फोटक शुरुआत की है. तीन ओवर में लखनऊ ने बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 13 रन और डि कॉक 10 रन बनाकर नाबाद हैं.
चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाए. जडेजा ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए, धोनी ने नौ गेंद में 28 रन की विस्फोटक पारी खेली. लखनऊ के सामने जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य है.
चेन्नई का स्कोर 150 रन के पार पहुंचा. 19 ओवर में चेन्नई ने छह विकेट पर 157 रन बनाए हैं. रविंद्र जडेजा 54 रन और धोनी 12 रन बनाकर नाबाद हैं.
चेन्नई का छठा विकेट गिरा, मोईन अली 20 गेंद में 30 रन की तूफानी पारी खेलकर आउट. रवि बिश्नोई को मिली सफलता.
रविंद्र जडेजा का अर्धशतक. रविंद्र जडेजा ने 34 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.
15 ओवर का खेल पूरा हुआ. चेन्नई ने पांच विकेट पर 105 रन बनाए हैं. रविंद्र जडेजा 40 रन और मोईन अली 07 रन बनाकर नाबाद हैं. टाइम आउट का समय.
चेन्नई ने 14.2 ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. रविंद्र जडेजा का साथ देने मोइन अली क्रीज पर उतरे हैं, दोनों बल्लेबाजों पर यहां से चेन्नई की पारी को तेजी से आगे ले जाने की जिम्मेदारी है.
चेन्नई को पांचवां झटका, समीर रिजवी आउट. क्रुणाल पांड्या को दूसरी सफलता मिली है. समीर रिजवी सिर्फ एक रन बना सके. 90 रन के स्कोर पर चेन्नई की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.
87 रन के स्कोर चेन्नई को चौथा झटका, शिवम दुबे आउट. शिवम दुबे तीन रन की पारी खेलकर मार्कस स्टॉयनिस का शिकार बने.
10 ओवर का खेल पूरा हुआ. चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीन विकेट पर 81 रन बनाए हैं. रविंद्र जडेजा 27 रन और शिवम दुबे 01 रन बनाकर नाबाद हैं.
चेन्नई को तीसरा झटका, अजिंक्य रहाणे आउट. रहाणे 24 गेंद में 36 रन की पारी खेलकर क्रुणाल पांड्या की गेंद पर बोल्ड हो गए. 8.1 ओवर में चेन्नई का स्कोर- 68/3. टाइम आउट का समय.
छह ओवर का खेल खत्म, चेन्नई ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. छह ओवर में चेन्नई ने दो विकेट पर 51 रन बनाए हैं. रहाणे 26 रन और रविंद्र जडेजा 08 रन बनाकर नाबाद हैं.
पांच ओवर का खेल पूरा हुआ. चेन्नई सुपर किंग्स ने दो विकेट पर 42 रन बनाए हैं. अजिंक्य रहाणे 24 रन और रविंद्र जडेजा 01 रन बनाकर नाबाद हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ 17 रन की पारी खेलकर यश ठाकुर का शिकार बने. चेन्नई ने 33 रन (4.2 ओवर) के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया है.
मैट हेनरी के ओवर में बने 13 रन, तीसरे ओवर की आखिरी बॉल पर रहाणे ने लगाया छक्का, तीन ओवर में चेन्नई- 20/1.
चेन्नई को दूसरे ओवर की पहली गेंद पर लगा बड़ा झटका, रचिन रविंद्र को मोहसिन खान ने किया बोल्ड. रचिन रविंद्र खाता भी नहीं खोल सके. चार रन के स्कोर पर चेन्नई ने पहला विकेट खो दिया है.
मैट हेनरी ने ओवर की दूसरी बॉल पर चौका खाने के बाद शानदार वापसी की. पहले ओवर में चेन्नई का स्कोर- 4/0.
चेन्नई के ओपनर्स अजिंक्य रहाणे और रचिन रविंद्र क्रीज पर उतरे, लखनऊ के लिए मैट हेनरी गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना
इम्पैक्ट प्लेयर – समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर
इम्पैक्ट प्लेयर– अर्शित कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युधवीर सिंह, एम सिद्धार्थ, अरशद खान
लखनऊ ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला. लखनऊ की टीम में एक बदलाव, शमार जोसेफ की जगह मैट हेनरी को मौका दिया गया है. चेन्नई की टीम में दो बदलाव हुआ है. दीपक चाहर और मोइन अली की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है. डेरेल मिचेल और शार्दुल ठाकुर को बाहर जाना होगा.
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होगी. केएल राहुल की लखनऊ टीम को लगातार दो पराजय झेलनी पड़ी है, ऐसे में टीम अपने घरेलू मैदान पर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी, हालांकि चेन्नई के सामने उसकी चुनौती आसान नहीं होने वाली है. शाम सात बजे टॉस होगा. शाम 7.30 बजे से मुकाबले की शुरुआत होगी.