×

LIVE BLOG

CSK VS SRH: गायकवाड़ की पारी से चेन्नई की धमाकेदार जीत, हैदराबाद को 78 रन से हराया

Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad: हैदराबाद के सामने जीत के लिए 213 रन का लक्ष्य था, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.5 ओवर में 134 रन पर ढेर हो गई. तुषार देशपांडे ने चार विकेट चटकाए.

CSK VS SRH
(Image credit-ipl twitter page)

Related articles

CSK VS SRH IPL 2024 match scorecard Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad Match today in hindi: आईपीएल 2024 के 46वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रन से हरा दिया. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में.सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 212 रन बनाए. रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 98 रन की पारी खेली.डेरेल मिशेल ने 32 गेंद में 52 रन और शिवम दुबे 20 गेंद में 39 रन की विस्फोटक पारी खेली. हैदराबाद के सामने जीत के लिए 213 रन का लक्ष्य था, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.5 ओवर में 134 रन पर ढेर हो गई. तुषार देशपांडे ने चार विकेट चटकाए. चेन्नई की टीम पांचवी जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.

दोनों टीमों का स्क्वाड:

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना

चेन्नई की धमाकेदार जीत, हैदराबाद को 78 रन से हराया

चेन्नई सुपरकिंग्स ने 78 रन से जीता मुकाबला. 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.5 ओवर में 134 रन पर ढेर हो गई

हैदराबाद का नौवां विकेट गिरा

हैदराबाद का नौवां विकेट गिरा, शाहबाज अहमद सात रन की पारी खेलकर मुस्ताफिजुर रहमान का शिकार बने. डेरेल मिचेल ने मैच में पांचवां कैच पकड़ा है.

पैट कमिंस आउट, हैदराबाद का आठवां विकेट गिरा

पैट कमिंस आउट, हैदराबाद का आठवां विकेट गिरा, तुषार देश पांडे को चौथी सफलता मिली है.

अब्दुल समद आउट, हैदराबाद का सातवां विकेट गिरा

अब्दुल समद 19 रन की पारी खेलकर आउट, शार्दुल ठाकुर की गेंद पर समीर रिजवी ने लपका कैच. हैदराबाद का सातवां विकेट गिरा

हैदराबाद का छठा विकेट गिरा, हेनरिक क्लासेन आउट

हैदराबाद का छठा विकेट गिरा, हेनरिक क्लासेन 20 रन की पारी खेलकर आउट. माथीशा पथिराना को मिली सफलता. 117 रन के स्कोर पर हैदराबाद के छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.

15 ओवर में हैदराबाद का स्कोर- 109/5

15 ओवर का खेल पूरा हुआ. हैदराबाद ने पांच विकेट पर 109 रन बनाने हैं. टीम को जीत के लिए 30 गेंद में 104 रन बनाने हैं. क्लासेन 19 रन और अब्दुल समद 12 रन बनाकर नाबाद है. टाइम आउट का समय.

हैदराबाद का स्कोर 100 रन के पार

हैदराबाद का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा. 13 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच विकेट पर 102 रन बनाए हैं. अब्दुल समद और हेनरिक क्लासेन क्रीज पर मौजूद हैं.

एडन मारक्रम आउट, हैदराबाद ने पांचवां विकेट गंवाया

हैदराबाद ने एडम मारक्रम के रुप में पांचवां विकेट गंवाया. मारक्रम 26 गेंद में 32 रन की पारी खेलकर माथीशा पथिराना की गेंद पर बोल्ड हो गए. 85 रन के स्कोर पर हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. 10.5 ओवर में हैदराबाद- 85/5

हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा, नीतीश रेड्डी आउट

रविंद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी सफलता दिलाई है. नीतीश रेड्डी 15 रन की पारी खेलकर आउट. 8.5 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर-72/4. टाइम आउट का समय.

हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा

हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा, अभिषेक शर्मा 15 रन की पारी खेलकर आउट. तुषार देशपांडे को तीसरी सफलता मिली है. 40 रन के स्कोर पर हैदराबाद के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.

तुषार देशपांडे ने एक ओवर में झटके दो विकेट

तुषार देशपांडे ने एक ओवर में झटके दो विकेट. दूसरे ओवर की आखिरी बॉल पर अनमोल प्रीत सिंह को भेजा पवेलियन. 21 रन के स्कोर पर हैदराबाद के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.

हैदराबाद का पहला विकेट गिरा

हैदराबाद का पहला विकेट गिरा. ट्रेविस हेड सात गेदं में 13 रन की पारी खेलकर आउट. तुषार देशपांडे ने चेन्नई को पहली सफलता दिलाई है. 21 रन के स्कोर पर हैदराबाद को पहला झटका.

चेन्नई ने हैदराबाद को दिया 213 रन का लक्ष्य

चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 212 रन बनाए. शिवम दुबे 20 गेंद में 39 रन और एमएस धोनी दो गेंद में 05 रन बनाकर नाबाद रहे. हैदराबाद के सामने जीत के लिए 213 रन का लक्ष्य है.

गायकवाड़ शतक से चूके

रुतुराज गायकवाड़ शतक से चूके. 98 रन की पारी खेलकर आउट. टी नटराजन ने लिया विकेट.

15 ओवर में चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर- 148/2

15 ओवर का खेल पूरा हुआ. चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर- 148/2. रुतुराज गायकवाड़ 43 गेंद में 80 रन बनाकर नाबाद हैं.

चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा, डेरेल मिशेल आउट

126 रन के स्कोर पर चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा, डेरेल मिशेल 32 गेंद में 52 रन की पारी खेलकर आउट. जयदेव उनादकट को मिली सफलता. अब शिवम दुबे क्रीज पर उतरे हैं.

डेरेल मिशेल ने जड़ा अर्धशतक

डेरेल मिशेल ने जड़ा अर्धशतक, उन्होंने 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया है. इस पारी से मिशेल भी फॉर्म में वापस लौट आए हैं. 13 ओवर में चेन्नई ने एक विकेट पर 123 रन बना लिए हैं. रुतुराज गायकवाड़ 60 रन और डेरेल मिशेल 51 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टाइम आउट का समय.

10 ओवर में चेन्नई का स्कोर- 92/1

10 ओवर का खेल पूरा हुआ. चेन्नई सुपर किंग्स ने एक विकेट पर 92 रन बनाए हैं. गायकवाड़- मिचेल आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं.

रुतुराज गायकवाड़ का अर्धशतक

रुतुराज गायकवाड़ का अर्धशतक पूरा हुआ. गायकवाड़ ने 27 गेंद में अर्धशतक बनाए हैं. नौ ओवर में चेन्नई ने एक विकेट पर 82 रन बनाए हैं. गायकवाड़ 51 रन और डेरेल मिचेल 20 रन बनाकर नाबाद हैं. टाइम आउट का समय.

चेन्नई ने 50 रन का आंकड़ा छूआ

चेन्नई का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा. छह ओवर में चेन्नई ने एक विकेट पर 50 रन बनाए हैं.

पांच ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर- 45/1

पांच ओवर का खेल पूरा हुआ. चेन्नई ने अच्छी शुरुआत की है. पांच ओवर में चेन्नई ने एक विकेट पर 45 रन बनाए हैं. रुतुराज गायकवाड़ 28 रन और डेरेल मिचेल छह रन बनाकर नाबाद हैं.

चेन्नई का पहला विकेट गिरा, अजिंक्य रहाणे आउट

भुवनेश्वर कुमार ने दिया चेन्नई को पहला झटका, अजिंक्य रहाणे सिर्फ नौ रन की पारी खेलकर आउट. 19 रन (2.5 ओवर) के स्कोर पर चेन्नई ने पहला विकेट गंवाया है. तीन ओवर में चेन्नई का स्कोर- 19/1.

भुवनेश्वर कुमार के पहले ओवर में बने चार रन

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छी शुरुआत, भुवनेश्वर कुमार के पहले ओवर में सिर्फ चार बने.

चेन्नई की पारी की शुरुआत

चेन्नई की पारी की शुरुआत करने अजिंक्य रहाणे और रुतुराज गायकवाड़ क्रीज पर उतरे हैं. हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार पहला ओवर डाल रहे हैं.

दोनों टीमों का स्क्वाड:

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन

इम्पैक्ट प्लेयर-  उमरान मलिक, मयंक मारकंडे, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना

इम्पैक्ट प्लेयर– समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर

हैदराबाद ने जीता टॉस, चेन्नई की पहले बल्लेबाजी

हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. मयंक मार्कण्डेय आज प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं है.

आईपीएल में आज चेन्नई और हैदराबाद की टक्कर

आईपीएल 2024 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होगी. चेन्नई के होम ग्राउंड पर आज हैदराबाद की परीक्षा होगी, जो इस सीजन शानदार खेल दिखा रही है. शाम सात बजे टॉस होगा, शाम 7.30 बजे से मुकाबले की शुरुआत होगी.

trending this week