This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
SRH VS LSG: हैदराबाद में हेड- अभिषेक का तूफान, SRH ने LSG को 10 विकेट से हराया
Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants Live Score in Hindi: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जा रहे मैच की लाइव अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें.

SRH VS LSG IPL 2024 match scorecard Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants Match today in Hindi: आईपीएल 2024 के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया..लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 165 रन बनाए थे, हैदराबाद ने 9.4 ओवर में लक्ष्य को बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया.
हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया. 166 रन के लक्ष्य को हैदराबाद ने 9.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया. ट्रैविस हेड 30 गेंद में 89 रन और अभिषेक शर्मा 28 गेंद में 75 रन बनाकर नाबाद रहे.
हैदराबाद का स्कोर 150 के पार, 09 ओवर में स्कोर- 157/0, जीत से नौ रन दूर है हैदराबाद की टीम.
अभिषेक शर्मा का अर्धशतक पूरा हुआ. 19 गेंद में अभिषेक ने अपना अर्धशतक बनाया है. लखनऊ मैच में पूरी तरह बैकफुट पर चली गई है. हेड और अभिषेक के आगे लखनऊ के गेंदबाज बेबस नजर आ रहे हैं. सात ओवर में हैदराबाद- 126/0.
हैदराबाद का स्कोर 100 के पार पहुंचा. छह ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद ने बिना किसी नुकसान के 107 रन बनाए हैं. ट्रैविस हेड 18 गेंद में 58 रन और अभिषेक शर्मा 18 गेंद में 46 रन बनाकर नाबाद हैं. टाइम आउट का समय.
ट्रेविस हेड की एक और विस्फोटक पारी. सिर्फ 16 गेंद में जड़ा अर्धशतक. हेड और अभिषेक शर्मा लखनऊ के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं. पांच ओवर में हैदराबाद ने बिना किसी नुकसान के 87 रन बना लिए हैं.
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर विस्फोटक शुरुआत दिलाई है. हैदराबाद ने तीन ओवर में बिना किसी नुकसान के 47 रन बना लिए हैं.
लखनऊ सुपरजायंट्स ने 20 ओवर में चार विकेट पर 165 रन बनाए. आयुष बडोनी और निकोलस पूरन के बीच 55 गेंद में 99 रन की नाबाद साझेदारी हुई. बडोनी 26 गेंद में 48 रन और आयुष बडोनी 30 गेंद में 55 रन बनाकर नाबाद रहे. सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य है.
आयुष बडोनी का अर्धशतक. बडोनी ने 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया है. 19 ओवर में लखनऊ ने चार विकेट पर 146 रन बनाए हैं. बडोनी 50 रन और निकोलस पूरन 34 रन बनाकर नाबाद हैं.
लखनऊ का स्कोर 100 के पार पहुंचा, पूरन- बडोनी ने लखनऊ की पारी को रफ्तार दी है. 15 ओवर में स्कोर- 102/4
लखनऊ का चौथा विकेट गिरा, क्रुणाल पांड्या 24 रन की पारी खेलकर रन आउट. पैट कमिंस ने सीधी थ्रो से भेजा पवेलियन. 66 रन के स्कोर पर लखनऊ के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.
लखनऊ का तीसरा विकेट गिरा, केएल राहुल 29 रन बनाकर आउट. पैट कमिंस को मिली सफलता, 10 ओवर में लखनऊ का स्कोर- 57/3.
जयदेव उनादकट के ओवर में बने 15 रन. आठ ओवर में लखनऊ ने दो विकेट पर 45 रन बनाए हैं. केएल राहुल 20 रन और क्रुणाल पांड्या 19 रन बनाकर नाबाद हैं. टाइम आउट का समय.
पावरप्ले खत्म हुआ, लखनऊ की धीमी बल्लेबाजी. छह ओवर में लखनऊ ने दो विकेट पर 27 रन बनाए हैं.
पांच ओवर का खेल पूरा हुआ. पहले पांच ओवर में हैदराबाद के गेंदबाजों का दबदबा रहा है. लखनऊ का स्कोर- 23/2. केएल राहुल का साथ देने क्रुणाल पांड्या क्रीज पर उतरे हैं.
21 रन के स्कोर पर लखनऊ ने दूसरा विकेट गंवाया, भुवनेश्वर कुमार ने मार्कस स्टॉयनिस (03) को भेजा पवेलियन. भुवनेश्वर कुमार को मैच में दूसरी सफलता मिली है.
लखनऊ का पहला विकेट गिरा, डि कॉक दो रन की पारी खेलकर आउट. भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर सीमा रेखा पर नीतीश रेड्डी ने लपका शानदार कैच. 13 रन के स्कोर पर लखनऊ को पहला झटका लगा है.
हैदराबाद की अच्छी शुरुआत, भुवनेश्वर कुमार के पहले ओवर में बने तीन रन.
केएल राहुल- डि कॉक लखनऊ की पारी की शुरुआत करने उतरे, हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार पहला ओवर डाल रहे हैं.
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक
इम्पैक्ट प्लेयर: मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह, देवदत्त पडिक्कल, एश्टन टर्नर, अमित मिश्रा
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन
इम्पैक्ट प्लेयर: ग्लेन फिलिप्स, उमरान मलिक, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, वाशिंगटन सुंदर
लखनऊ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है. क्विंटन डि कॉक की प्लेइंग-11 में वापसी, मोहसिन खान आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. हैदराबाद की टीम में दो भी बदलाव हुआ है. मयंक अग्रवाल के स्थान पर संवीर और मार्को के स्थान पर व्यासकांत को शामिल किया गया है
आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंटस के बीच हैदराबाद में काफी अहम मुकाबला खेला जाना है. इस मैच को जीतने वाली टीम प्लेऑफ के लिए अपना दावा मजबूत कर लेगी. दोनों टीमों के 11 मैचों में 12 अंक हैं. सनराइजर्स का नेट रनरेट ( -0.065 ) लखनऊ ( -0.371 ) से बेहतर है. शाम 7 बजे टॉस होगा. शाम 7.30 बजे से मैच की शुरुआत होगी.