×

LIVE BLOG

KKR VS MI: मुंबई को हराकर कोलकाता ने प्लेऑफ मेें बनाई जगह

Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians: कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 157 रन बनाए. मुंबई के सामने जीत के लिए 158 रन का लक्ष्य है, मुंबई की टीम 139 रन ही बना सकी.

KKR VS MI
(image credit-IPL/BCCI)

Related articles

KKR VS MI IPL 2024 match scorecard Kolkata Knight Riders vs Mumbai IndiansMatch today in Hindi: आईपीएल 2024 के 60वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेले गए मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, बारिश की वजह से मैच 16-16 ओवर का खेला गया. कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 157 रन बनाए. मुंबई के सामने जीत के लिए 158 रन का लक्ष्य है, मुंबई की टीम 139 रन ही बना सकी.

मुंबई को हराकर कोलकाता ने प्लेऑफ मेें बनाई जगह

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया, 158 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 16 ओवर में आठ विकेट पर 139 रन ही बना सकी. प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनीं.

मुंबई का आठवां विकेट गिरा, तिलक वर्मा आउट

हर्षित राणा को एक और सफलता, तिलक वर्मा 17 गेंद में 32 रन बनाकर आउट, मुंबई का आठवां विकेट गिरा. मैच अब केकेआर के शिकंजे में हैं.

मुंबई का सातवां विकेट गिरा, नमन धीर आउट

मुंबई का सातवां विकेट गिरा, नमन धीर 06 गेंद में 17 रन की पारी खेलकर आउट. हर्षित राणा की गेंद पर रिंकू सिंह ने लपका कैच.

आंद्रे रसेल के ओवर में बने 19 रन

आंद्रे रसेल के ओवर में बने 19 रन, मुंबई ने 15 ओवर में छह विकेट पर 136 रन बनाए हैं. आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रन बनाने हैं मुंबई को.

मुंबई का छठा विकेट गिरा, निहाल बढ़ेरा आउट

मुंबई का छठा विकेट गिरा, निहाल बढ़ेरा तीन रन की पारी खेलकर रन आउट.

मुंबई का स्कोर 100 रन के पार

मुंबई का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा. 13 ओवर में मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट पर 101 रन बनाए हैं. 18 बॉल में टीम को जीत के लिए 57 रन बनाने हैं.

टिम डेविड आउट, मुंबई को पांचवां झटका

आंद्रे रसेल को मिली दूसरी सफलता. टिम डेविड बिना खाता खोल पवेलियन लौटे. 92 रन के स्कोर पर मुंबई की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.

हार्दिक पांड्या आउट, वरुण चक्रवर्ती को दूसरी सफलता

91 रन के स्कोर पर मुंबई को चौथा झटका, हार्दिक पांड्या दो रन की पारी खेलकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने. वैभव अरोड़ा ने लपका आसान कैच. 12 ओवर में मुंबई- 92/4.

मुंबई का तीसरा विकेट गिरा, सूर्य कुमार यादव आउट

87 रन के स्कोर पर मुंबई का तीसरा विकेट गिरा, सूर्य कुमार यादव 11 रन की पारी खेलकर आउट. आंद्रे रसेल की गेंद पर रमनदीप सिंह ने लपका शानदार कैच. 11 ओवर में मुंबई का स्कोर-88/3. टाइम आउट का समय.

10 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर- 81/2

10 ओवर का खेल पूरा हुआ. मुंबई इंडियंस ने दो विकेट पर 81 रन बनाए हैं. सूर्य कुमार यादव 10 रन और तिलक वर्मा 05 रन बनाकर नाबाद हैं.  36 बॉल में मुंबई को जीत के लिए 77 रन बनाए हैं.

रोहित शर्मा आउट, मुंबई का दूसरा विकेट गिरा

रोहित शर्मा 19 रन की पारी खेलकर आउट, वरुण चक्रवर्ती को मिला विकेट. 67 रन के स्कोर पर मुंबई को दूसरा झटका लगा है.

मुंबई का पहला विकेट गिरा, ईशान किशन आउट

65 रन के स्कोर पर मुंबई का पहला विकेट गिरा, ईशान किशन 22 गेंद में 40 रन की पारी खेलकर आउट. सुनील नरेन को मिली सफलता. सात ओवर में मुंबई- 65/1.

मुंबई का स्कोर 50 रन के पार, पांच ओवर में स्कोर-59/0

मुंबई का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा. मुंबई इंडियंस ने पांच ओवर में बिना किसी नुकसान के 59 रन बना लिए हैं. ईशान किशन 37 और रोहित शर्मा 15 रन बनाकर नाबाद हैं.

मुंबई इंडियंस की अच्छी शुरुआत

मुंबई इंडियंस की अच्छी शुरुआत, तीन ओवर में मुंबई की टीम ने बिना किसी नुकसान के 31 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 14 रन और ईशान किशन 11 रन बनाकर नाबाद हैं.

मुंबई के ओपनर्स रोहित शर्मा- ईशान किशन क्रीज पर उतरे

मुंबई के ओपनर्स रोहित शर्मा- ईशान किशन क्रीज पर उतर चुके हैं. कोलकाता के लिए वैभव अरोड़ा पहला ओवर डालेंगे.

कोलकाता ने मुंबई को दिया 158 रन का लक्ष्य

कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में सात विकेट पर 157 रन बनाए. मुंबई के सामने जीत के लिए 158 रन का लक्ष्य है. रमनदीप सिंह 08 गेंद में 17 रन बनाकर नाबाद रहे.

कोलकाता का सातवां विकेट गिरा, रिंकू सिंह आउट

रिंकू सिंह 12 गेंद में 20 रन की पारी खेलकर आउट. जसप्रीत बुमराह को मिली सफलता. 148 रन के स्कोर पर कोलकाता के सात बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.

आंद्रे रसेल आउट, कोलकाता का छठा विकेट गिरा

कोलकाता का छठा विकेट गिरा, आंद्रे रसेल 14 गेंद में 24 रन की पारी खेलकर आउट. पीयूष चावला को दूसरी सफलता. 13 ओवर में कोलकाता का स्कोर- 125/6.

नीतीश राणा आउट, कोलकाता का पांचवां विकेट गिरा

नीतीश राणा 23 गेंद में 33 रन की पारी खेलकर रन आउट, कोलकाता का पांचवां विकेट गिरा. 12 ओवर में केकेआर- 116/5.

10 ओवर में कोलकाता का स्कोर- 97/4

10 ओवर का खेल पूरा हुआ. कोलकाता ने चार विकेट पर 97 रन बनाए हैं. नितीश राणा 20 रन और आंद्रे रसेल 17 रन बनाकर नाबाद हैं.

कोलकाता को चौथा झटका, वेंकटेश अय्यर आउट

77 रन के स्कोर पर कोलकाता को चौथा झटका, वेंकटेश अय्यर 21 गेंद में 42 रन की पारी खेलकर आउट. पीयूष चावला की गेंद पर सूर्य कुमार यादव ने लपका कैच.

कोलकाता का स्कोर 50 रन के पार

कोलकाता का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा, छह ओवर में केकेआर का स्कोर- 52/3.

पांच ओवर में केकेआर का स्कोर- 45/3

पांच ओवर का खेल पूरा हुआ. कोलकाता ने तीन विकेट पर 45 रन बनाए हैं. वेंकटेश अय्यर 25 रन और नितीश राणा 05 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

केकेआर को तीसरा झटका, श्रेयस अय्यर आउट

केकेआर को तीसरा झटका, श्रेयस अय्यर सात रन की पारी खेलकर अंशुल कम्बोज की गेंद पर बोल्ड हो गए. 40 रन के स्कोर पर कोलकाता के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.

कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा, सुनील नरेन आउट

कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा, सुनील नरेन बिना खाता खोले जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए. 10 रन के स्कोर पर कोलकाता के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं.

पहले ओवर में बने 10 रन

मुंबई के लिए अच्छी शुरुआत, तुषारा के ओवर में बने 10 रन, मगर फिल साल्ट का बड़ा विकेट टीम को मिला. साल्ट के आउट होने के बाद नरेन का साथ देने वेंकटेश अय्यर क्रीज पर उतरे हैं.

पहले ओवर में कोलकाता को झटका, साल्ट आउट

पहले ओवर में कोलकाता को झटका, साल्ट छह रन की पारी खेलकर आउट. नुवान तुषारा की गेंद पर अंशुल कम्बोज ने लपका कैच.

कोलकाता के ओपनर्स क्रीज पर उतरे

कोलकाता के ओपनर्स फिल साल्ट- सुनील नरेन क्रीज पर उतरे. मुंबई के लिए नुवान तुषारा गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.

दोनों टीमों का स्क्वाड:

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

इम्पैक्ट प्लेयर : सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज़

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): इशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा

इम्पैक्ट प्लेयर- रोहित शर्मा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, मोहम्मद नबी, कुमार कार्तिकेय

मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. मुंबई की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कोलकाता की टीम में नीतीश राणा की वापसी हुई है. अंगकृष रघुवंशी आज बाहर जाएंगे.

09 बजे होगा टॉस, 9.15 से खेला जाएगा मुकाबला

09 बजे होगा टॉस, 9.15 से खेला जाएगा मुकाबला. मैच 16-16 ओवर का खेला जाएगा.

08.45 में होगा पिच का निरीक्षण

अधिकतर कवर्स हटा लिए गए हैं, मिड विकेट बाउंड्री भी ड्राई नज़र आ रही है, 08.45 में पिच का निरीक्षण होगा, उसके बाद मैच शुरू किया जाएगा.

कोलकाता में बारिश रुकी

कोलकाता में फिलहाल बारिश रुक गई है, ग्राउंड से पानी निकालने का काम तेजी से हो रहा है, धीरे- धीरे कवर्स भी हटाए जा रहे हैं.

बारिश की वजह से टॉस में देरी

कोलकाता में इस समय बारिश हो रही है, जिसकी वजह से टॉस में देरी हो रही है. मैदान को कवर्स से पूरी तरह ढका गया है.

आईपीएल में आज कोलकाता और मुंबई की टक्कर

आईपीएल 2024 में आज कोलकाता और मुंबई आमने-सामने है. कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एक जीत की दरकार है. आज जीत दर्ज कर कोलकाता प्लेऑफ का टिकट कटाना चाहेगी, वहीं प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी मुंबई सम्मान बचाने के लिए मैदान में उतरेगी. शाम 7 बजे टॉस होगा, वहीं शाम 7.30 बजे से मुकाबले की शुरुआत होगी.

trending this week