×

LIVE BLOG

RCB VS DC: आरसीबी की लगातार 5वीं जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हराया

Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals: दिल्ली के सामने जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य था, दिल्ली की टीम 19.1 ओवर में 140 रन पर ढेर हो गई.

RCB VS DC
(Image credit- IPL/BCCI Twitter)

Related articles

RCB VS DC IPL 2024 match scorecard Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals Match today in Hindi: आईपीएल 2024 के 62वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हराकर लगातार 5वीं जीत दर्ज की है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 187 रन बनाए. रजत पाटीदार ने अर्धशतक जड़ा. दिल्ली के सामने जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य था, दिल्ली की टीम 19.1 ओवर में 140 रन पर ढेर हो गई.

आरसीबी की लगातार 5वीं जीत

आरसीबी की लगातार 5वीं जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हराया. 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.1 ओवर में 140 रन पर ढेर हो गई. दिल्ली की यह सातवीं हार है.

मुकेश कुमार आउट, दिल्ली का नौवां विकेट गिरा

मुकेश कुमार तीन रन की पारी खेलकर आउट, लॉकी फर्ग्युसन को दूसरी सफलता, दिल्ली का नौवां विकेट गिरा, जीत से एक विकेट दूर है आरसीबी की टीम.

दिल्ली का आठवां विकेट गिरा, अक्षर पटेल आउट

दिल्ली का आठवां विकेट गिरा, अक्षर पटेल 39 गेंद में 57 रन की पारी खेलकर आउट. इसके साथ ही दिल्ली की उम्मीदें भी इस मैच में अब खत्म हो गई है. 16 ओवर में दिल्ली ने आठ विकेट पर 130 रन बनाए हैं.

दिल्ली का सातवां विकेट गिरा, 15 ओवर में स्कोर- 127/7

दिल्ली का सातवां विकेट गिरा, रासिख सलाम 10 रन की पारी खेलकर आउट. कैमरन ग्रीन की गेंद पर विल जैक्स ने लपका कैच. 15 ओवर में दिल्ली ने 127 रन के स्कोर पर सात विकेट गंवा दिए हैं.

दिल्ली का छठा विकेट गिरा, ट्रिस्टन स्टब्स रन आउट

दिल्ली का छठा विकेट गिरा, ट्रिस्टन स्टब्स (03) रन आउट, कैमरन ग्रीन ने सीधी थ्रो से भेजा पवेलियन. 11 ओवर में दिल्ली का स्कोर- 90/6

दिल्ली का पांचवां विकेट गिरा, शाई होप आउट

दिल्ली का पांचवां विकेट गिरा, शाई होप 23 गेंद में 29 रन बनाकर आउट. लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर कर्ण शर्मा ने लपका बेहतरीन कैच. 10 ओवर में दिल्ली ने पांच विकेट पर 87 रन बनाए हैं. अक्षर पटेल- ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज पर मौजूद हैं.

दिल्ली का स्कोर 50 रन के पार

दिल्ली का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा. छह ओवर में दिल्ली ने चार विकेट पर 54 रन बनाए हैं. शाई होप 18 रन और अक्षर पटेल 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

कुमार कुशाग्र आउट, दिल्ली का चौथा विकेट गिरा

30 रन के स्कोर पर दिल्ली का चौथा विकेट गिरा. कुमार कुशाग्र सिर्फ दो रन की पारी खेलकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा, फ्रेजर मैक्गर्क रन आउट

दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा, फ्रेजर मैक्गर्क दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट. नन स्ट्राइक छोर पर गेंदबाज के हाथ से लगकर विकेट पर जाकर लगी गेंद. मैक्गर्क ने आठ गेंद में 21 रन की पारी खेली.

दिल्ली को दूसरा झटका, अभिषेक पोरेल आउट

24 रन के स्कोर पर दिल्ली को दूसरा झटका, अभिषेक पोरेल दो रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. यश दयाल को मिली सफलता.

दिल्ली को पहले ओवर में झटका, डेविड वॉर्नर आउट

डेविड वॉर्नर एक रन की पारी खेलकर आउट. स्वप्निल सिंह ने लिया विकेट. पहले ओवर में दिल्ली का स्कोर- 9/1.

बेंगलुरु ने दिल्ली को दिया 188 रन का लक्ष्य

आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 187 रन बनाए. आखिरी ओवर की आखिरी बॉल पर मोहम्मद सिराज रन आउट हुए. कैमरन ग्रीन 24 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य है.

कर्ण शर्मा रन आउट, आरसीबी का आठवां विकेट गिरा

कर्ण शर्मा छह रन की पारी खेलकर रन आउट, आरसीबी का आठवां विकेट गिरा.

आरसीबी का सातवां विकेट गिरा, स्वप्निल सिंह आउट

आरसीबी का सातवां विकेट गिरा, स्वप्निल सिंह आउट. स्वप्निल सिंह खाता भी नहीें खोल सके. रासिख सलाम को मिली सफलता.

आरसीबी ने दो लगातार विकेट गंवाए

आरसीबी ने दो लगातार विकेट गंवाए, महिपाल लोमरोर (13) के बाद दिनेश कार्तिक (00) भी आउट. खलील अहमद ने एक ओवर में दो विकेट लेकर दिल्ली की वापसी कराई है. 18 ओवर में स्कोर- 174/6.

विल जैक्स आउट, आरसीबी ने चौथा विकेट गंवाया

विल जैक्स 29 गेंद में 41 रन की पारी खेलकर आउट,  कुलदीप यादव को मिली सफलता. आरसीबी ने 137 रन पर चौथा विकेट गंवाया. 15 ओवर में आरसीबी ने चार विकेट पर 138 रन बनाए हैं.

आरसीबी को तीसरा झटका, रजत पाटीदार आउट

आरसीबी को तीसरा झटका, रजत पाटीदार 32 गेंद में 52 रन की पारी खेलकर रासिख सलाम का शिकार बने. अक्षर पटेल ने लपका कैच.

रजत पाटीदार का अर्धशतक

रजत पाटीदार का अर्धशतक, उन्होंने 29 गेंद में अपना अर्धशतक बनाया है, रजत पाटीदार का शानदार फॉर्म आईपीएल 2024 में जारी है, वह इस सीजन पांच अर्धशतक जड़ चुके हैं.

आरसीबी 100 के पार, 10 ओवर में आरसीबी का स्कोर- 110/2

आरसीबी ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. 10 ओवर में आरसीबी ने दो विकेट पर 110 रन बनाए हैं. विल जैक्स और रजत पाटीदार क्रीज पर मौजूद हैं. फील्डिंग ने दिल्ली ने आज काफी निराश किया है. दिल्ली के फील्डर अब तक तीन कैच टपका चुके हैं.

पाटीदार- जैक्स ने आरसीबी की पारी को संभाला

रजत पाटीदार (43 रन) और विल जैक्स (20 रन) ने आरसीबी की पारी को संभाला. नौ ओवर में आरसीबी का स्कोर-99/2. टाइम आउट का समय.

पांच ओवर में आरसीबी का स्कोर- 51/2

पांच ओवर का खेल पूरा हुआ. आरसीबी ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. पांच ओवर में आरसीबी ने दो विकेट पर 51 रन बनाए हैं. विल जैक्स 01 रन और रजत पाटीदार 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

आरसीबी को लगा दूसरा झटका, विराट कोहली आउट

आरसीबी को लगा दूसरा झटका, विराट कोहली आउट. इशांत शर्मा ने किया शिकार. विराट कोहली ने 13 गेंद में 27 रन की पारी खेली. 36 रन के स्कोर पर आरसीबी के दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट चुके हैं.

आरसीबी को लगा पहला झटका, फाफ डू प्लेसिस आउट

आरसीबी को लगा पहला झटका, फाफ डू प्लेसिस छह रन की पारी खेलकर आउट. मुकेश कुमार ने दिल्ली को दिलाई सफलता. 23 रन के स्कोर पर बेंगलुरु को पहला विकेट गिरा है.

आरसीबी की अच्छी शुरुआत, पहले ओवर में बने 10 रन

आरसीबी की अच्छी शुरुआत, ईशांत शर्मा के पहले ओवर में बने 10 रन, जिसमें विराट कोहली के बल्ले से नौ रन (एक छक्का) आया.

दोनों टीमों का स्क्वाड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल

इम्पैक्ट प्लेयर- स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विशाल विजयकुमार, हिमांशु शर्मा

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), शाई होप, कुमार कुशाग्र, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, रसिख दार सलाम, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद

इम्पैक्ट प्लेयर- डेविड वार्नर, सुमित कुमार, रिकी भुई, विक्की ओस्टवाल, प्रवीण दुबे

दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस

दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला. ऋषभ पंत की जगह कुमार कुशाग्र को टीम में जगह मिली है. आरसीबी की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

आईपीएल में आज आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर

लगातार चार मैच जीतकर प्लेआफ की दौड़ में बनी हुई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपना दावा बनाए रखने के लिये आईपीएल 2024 में आज दिल्ली कैपिटल्स के सामने उतरेगी. आरसीबी के सामने जीत ही एकमात्र विकल्प है, वहीं दिल्ली की टीम भी प्लेऑफ की रेस में शामिल है, उसे भी प्लेऑफ में पहुंचना है तो जीत दर्ज करनी होगी, दिल्ली की टीम को आज ऋषभ पंत की कमी खल सकती है, जिन्हें स्लो ओवर रेट के कारण एक मैच के लिए बैन कर दिया गया है. शाम 7 बजे टॉस होगा. शाम 7.30 बजे से मुकाबले की शुरुआत होगी.

trending this week