×

LIVE BLOG

PBKS vs GT: गुजरात टाइटंस ने तीन विकेट से जीता मुकाबला, पंजाब किंग्स की छठी हार

PBKS vs GT Live Score IPL 2024 match scorecard Punjab Kings vs Gujarat Match today in Hindi: पंजाब बनाम गुजरात लाइव मैच अपडेट्स

Sam vs Gill
PIC- @IPL

IPL 2024 : गुजराच टाइटंस ने IPL 2024 के 37वें मैच में पंजाब किंग्स को तीन विकेट से हराकर सीजन की चौथी जीत दर्ज की है. वहीं पंजाब किंग्स को इस सीजन छठी हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब किंग्स ने गुजरात के सामने जीत के लिए 143 रन का लक्ष्य रखा था, गुजरात की टीम ने 19.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. गुजरात की इस सीजन यह चौथी जीत है, वहीं पंजाब किंग्स को छठी हार का सामना करना पड़ा है.

प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: राइली रुसो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा, लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा.

इंपैक्ट सब: राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, शिवम सिंह, अथर्व तायडे, विदवत कवरेप्पा

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, नूर अहमद, संदीप वॉरियर, मोहित शर्मा.

इंपैक्ट सब: बीआर शरत, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, मानव सुथार, विजय शंकर।

गुजरात टाइटंस ने तीन विकेट से जीता मुकाबला

गुजरात टाइटंस ने तीन विकेट से जीता मुकाबला. 143 रन के लक्ष्य को गुजरात ने 19.1 ओवर में हासिल कर लिया. राहुल तेवतिया 17 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे. गुजरात की टीम की इस सीजन यह चौथी जीत है.

गुजरात का सातवां विकेट गिरा, राशिद खान आउट

गुजरात का सातवां विकेट गिरा, राशिद खान तीन रन की पारी खेलकर आउट. स्कोर बराबर हो चुका है. आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए एक रन चाहिए

शाहरुख खान आउट, गुजरात का छठा विकेट गिरा

शाहरुख खान 08 रन बनाकर आउट, गुजरात का छठा विकेट गिरा, हर्षल पटेल को मिली दूसरी सफलता. जीत से पांच दूर है गुजरात की टीम

गुजरात का पांचवां विकेट गिरा, ओमरजई आउट

हर्षल पटेल ने पंजाब को बड़ी सफलता दिलाई है. गुजरात ने ओमरजई (13 रन) के रुप में पांचवां विकेट गंवा दिया है.

गुजरात का स्कोर 100 रन के पार

गुजरात का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा. 15 ओवर में गुजरात टाइटंस ने चार विकेट पर 101 रन बनाए हैं. ओमरजई 11 रन और राहुल तेवतिया 04 रन बनाकर नाबाद है.

गुजरात टाइटंस का चौथा विकेट गिरा, साई सुदर्शन आउट

97 रन (14.4 ओवर) के स्कोर पर  गुजरात टाइटंस का चौथा विकेट गिरा, साई सुदर्शन सैम करन का शिकार बने. साई सुदर्शन ने 31 रन की पारी खेली.

गुजरात टाइटंस का तीसरा विकेट गिरा, डेविड मिलर आउट

गुजरात टाइटंस का तीसरा विकेट गिरा, लियम लिविंगस्टोन को दूसरी सफलता. डेविड मिलर सिर्फ चार रन की पारी खेलकर आउट. 12 ओवर में गुजरात का स्कोर- 78/3.

10 ओवर में गुजरात टाइटंस का स्कोर- 68/2

10 ओवर का खेल पूरा हुआ. गुजरात ने दो विकेट पर 68 रन बनाए हैं. साई सुदर्शन 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं, उनका साथ देने अब डेविड मिलर क्रीज पर उतरे हैं.

गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, गिल आउट

शुभमन गिल 29 गेंद में 35 रन की पारी खेलकर आउट. लियम लिविंगस्टोन की गेंद पर कागिसो रबाडा ने लपका कैच. गुजरात ने 66 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया है.

गुजरात का स्कोर 50 रन के पार

गुजरात का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा. आठ ओवर में गुजरात ने एक विकेट पर 58 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 34 और साईं सुदर्शन 09 रन बनाकर नाबाद हैं. टाइम आउट का समय.

पांच ओवर में गुजरात टाइटंस का स्कोर- 36/1

143 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने अच्छी शुरुआत की है. पांच ओवर में गुजरात ने एक विकेट पर 36 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 18 रन और साई सुदर्शन 05 रन बनाकर नाबाद हैं.

गुजरात टाइटंस को लगा पहला झटका, साहा आउट

अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स को पहली सफलता दिलाई. साहा 13 रन की पारी खेलकर आउट. 3.4 ओवर में गुजरात टाइटंस का स्कोर-25/1. साई सुदर्शन नए बल्लेबाज क्रीज पर उतरे हैं.

PBKS vs GT Live Score, IPL 2024: गुजरात की सलामी जोड़ी मैदान में

गुजरात के ओपनर 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतर चुके हैं. पहले ओवर से साहा और गिल ने बटोरे 7 रन.

PBKS vs GT Live Score, IPL 2024: पंजाब 142 रन पर ढेर

पंजाब किंग्स 20 ओवर में 142 रनों पर ढेर हो गई है. साई किशोर ने झटके 4 विकेट. प्रभसिमरन ने बनाए सबसे ज्यादा 35 रन.

PBKS vs GT Live Score, IPL 2024: साईं किशोर के हाथ लगा चौथा विकेट

आखिरकार साईं किशोर ने हरप्रीत बराड़ को आउट कर अपने विकेट का चौका पूरा कर लिया है. 19 ओवर में पंजाब 139/8

PBKS vs GT Live Score, IPL 2024: शशांक भी आउट

साईं किशोर ने 16वें ओवर में शशांक सिंह के रुप में अपना तीसरा शिकार कर लिया. ये पंजाब को लगा 7वां झटका है. साईं ने अपनी ही गेंद पर पकड़ा शशांक का कैच. 8 रन बनाकर शशांक लौटे पवेलियन.

PBKS vs GT Live Score, IPL 2024: आशुतोष भी आउट

पंजाब ने 92 रन पर आशुतोष का विकेट खो दिया है. इस तरह साईं किशोर ने गुजरात को दिलाई छठी सफलता.

PBKS vs GT Live Score, IPL 2024: पंजाब की हालत खस्ता

पंजाब किंग्स की आधी टीम 86 रन पर पवेलियन लौट गई है. जितेश शर्मा के रुप में गिरा 5वां विकेट. साईं किशोर को मिली सफलता. जितेश ने बनाए सिर्फ 13 रन.

PBKS vs GT Live Score, IPL 2024: चौथा झटका

पंजाब को लगा चौथा झटका, राहुल तेवतिया ने लपका लियाम लिविंगस्टन का कैच. नूर अहमद ने लियाम को 6 रन के स्कोर पर आउट किया.

PBKS vs GT Live Score, IPL 2024: लगातार 2 ओवर में 2 बड़े झटके

नूर अहमद ने राइली रूसो और फिर अगले ही ओवर में राशिद खान ने सैम करन को भेज दिया है पवेलियन. 7वें ओवर में राइली LBW आउट हुए. 8वें ओवर में राशिद खान 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

PBKS vs GT Live Score, IPL 2024: पंजाब पावरप्ले में 50 रन के पार

मोहित शर्मा ने प्रभसिमरन को छठे ओवर में 35 रन के निजी स्कोर पर भेजा पवेलियन. पंजाब ने पावरप्ले में खत्म होने के बाद बनाए 1 विकेट पर 56 रन.

PBKS vs GT Live Score, IPL 2024: सैम करन और प्रभसिमरन ने किया पारी का आगाज

पंजाब किंग्स की सलामी जोड़ी मैदान में उतरी. प्रभसिमरन और सैम करन ने 2 ओवर में 18 रन बनाए.

PBKS vs GT Live Score, IPL 2024: प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: राइली रुसो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा, लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा.

इंपैक्ट सब: राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, शिवम सिंह, अथर्व तायडे, विदवत कवरेप्पा

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, नूर अहमद, संदीप वॉरियर, मोहित शर्मा.

इंपैक्ट सब: बीआर शरत, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, मानव सुथार, विजय शंकर।

PBKS vs GT Live Score, IPL 2024: पंजाब ने जीता टॉस

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. शिखर धवन आज का मैच भी नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह सैम करन कप्तानी कर रहे हैं. गुजरात टाइटन्स ने स्पेंसर जॉनसन की जगह अजमतुल्लाह ओमरजई को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. वहीं पंजाब किंग्स ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.

PBKS vs GT Live Score, IPL 2024: गुजरात के खिलाड़ी तैयार

PBKS vs GT Live Score, IPL 2024: दोनों टीमें स्टेडियम पहुंची

PBKS vs GT Live Score, IPL 2024: पंजाब की धरती पर गुजरात की चुनौती

IPL 2024 के 37वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का गुजरात टाइटंस से सामना हो रहा है. पिछले कई मैचों में करीबी हार झेलने वाली पंजाब जीत की राह पर लौटना चाहेगी.

trending this week