×

LIVE BLOG

CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 7 विकेट से हराया, सीजन की चौथी जीत हासिल की

Chennai Super Kings vs Punjab Kings Live Score in Hindi: चेन्नई बनाम पंजाब मैच की पल-पल की अपडेट्स के लिए हमसें जुड़े.

IPL CSK vs PBKS
PIC- @IPL

Related articles

IPL 2024 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. पंजाब ने 7 विकेट से मेजबान चेन्नई को हराया.

प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन (कप्तान), राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

इम्पैक्ट सब: प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, विद्वत कावरेप्पा, हरप्रीत भाटिया, लियम लिविगस्टन.

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रिचर्ड ग्लीसन, मुस्तफिजुर रहमान.

इम्पैक्ट सब: समीर रिज़वी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, प्रशांत सोलंकी

CSK vs PBKS Live score IPL 2024: पंजाब किंग्स की बड़ी जीत

पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 7 विकेट से हराया, सीजन की चौथी जीत हासिल की.

CSK vs PBKS Live score IPL 2024: पंजाब जीत के करीब

पंजाब किंग्स को 33 गेंदों पर 28 रनों की दरकार है. सैम करन 16 और शशांक सिंह 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. यहां से पंजाब की जीत आसान नजर आ रही है.

CSK vs PBKS Live score IPL 2024: तीसरा झटका

बेयरस्टो के बाद राइली भी अर्धशतक से चूक गए हैं. राइली रूसौ ने 23 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली और शार्दुल ठाकुर का शिकार बने.

CSK vs PBKS Live score IPL 2024: बेयरस्टो अर्धशतक से चूके

जॉनी बेयरस्टो अर्धशतक से चूक गए. बेयरस्टो कट मारने के चक्कर में धोनी को कैच दे बैठे. अर्धशतक से 4 रन दूर रह गए. शिवम दुबे के हाथ लगी सफलता.

CSK vs PBKS Live score IPL 2024: पंजाब किंग्स 50 के पार

पंजाब किंग्स ने बैटिंग पावरप्ले में 1 विकेट खोकर 52 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. बेयरस्टो 20 और राइली 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.

CSK vs PBKS Live score IPL 2024: पंजाब को लगा पहला झटका

प्रभसिमरन बने डेब्यूटेंट रिचर्ड ग्लीसन का शिकार. प्रभसिमरन ने बनाए 13 रन. उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का जड़ा.

CSK vs PBKS Live score IPL 2024: पंजाब किंग्स की सलामी जोड़ी मैदान में

पंजाब किंग्स के ओपनर जॉनी बेयरस्टो और प्रभसिमरन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 ओवर में 16 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं.

CSK vs PBKS Live score IPL 2024: CSK पारी समाप्त

चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान गायकवाड़ के अर्धशतक की बदौलत 162/7 रनों का स्कोर खड़ा किया. धोनी ने 11 गेंदों पर 14 रनों की पारी खेली. हरप्रीत बराड़ और राहुल चाहल ने 2-2 विकेट झटके.

CSK vs PBKS Live score IPL 2024: चेन्नई के छठे विकेट का पतन

ऋतुराज गायकवाड़ के बाद मोईन अली भी आउट. मोईन अली 9 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए. इसके साथ ही चेन्नई को लग चुका है छठा झटका.

CSK vs PBKS Live score IPL 2024: गायकवाड़ ने खेली कप्तानी पारी

कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने छक्के से पूरा किया अपना अर्धशतक. यहां से कप्तान की सोच टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने की होगी.

CSK vs PBKS Live score IPL 2024: CSK के चौथे विकेट का पतन

समीर रिजवी बन गए हैं कगिसो रबाडा का शिकार. 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर रिजवी ने थर्डमैन पर हर्षल पटेल को थमाया कैच. चेन्नई ने 107 रन पर खोया चौथा विकेट.

CSK vs PBKS Live score IPL 2024: चेन्नई बनाम पंजाब

CSK vs PBKS Live score IPL 2024: CSK को तीसरा झटका लगा

राहुल चाहर ने अपने दूसरे ओवर में रवींद्र जडेजा का शिकार कर लिया है. 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर जडेजा को किया एलबीडब्लू आउट. जडेजा ने बनाए सिर्फ 2 रन.

CSK vs PBKS Live score IPL 2024: दुबे डक पर आउट

हरप्रीत बराड़ ने एक ही ओवर में मैच का रूख बदल दिया है. शिवम दुबे डक पर एलबीडब्लू आउट हो गए हैं. लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट निकल गए हैं.

CSK vs PBKS Live score IPL 2024: चेन्नई को लगा पहला झटका

अजिंक्य रहाणे पवेलियन लौट गए हैं. हरप्रीत बराड़ ने बनाया शिकार. रहाणे 29 रन बनाकर कैच आउट हुए.

CSK vs PBKS Live score IPL 2024: पावरप्ले समाप्त

बैटिंग पावरप्ले के आखिरी ओवर में अजिंक्य रहाणे ने सैम करन की जमकर खबर ली. आखिरी 4 गेंदों पर बटोरे 4 चौके. इस ओवर से आए 18 रन. 6 ओवर की समाप्ति के साथ ही चेन्नई ने बनाए 55 रन.

CSK vs PBKS Live score IPL 2024: 3 ओवर का खेल समाप्त

चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर अजिंक्य रहाणे और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 3 ओवर में 20 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. चौथा ओवर सैम करन लेकर आ रहे हैं.

CSK vs PBKS: IPL में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी (2014 से)
  • 36y 342d- सिकंदर रज़ा
  • 36y 151d- रिचर्ड ग्लीसन
  • 35y 44d- इमरान ताहिर
  • 34y 124d- जलज सक्सैना
  • 34y 63d- केशव महाराज
CSK vs PBKS Live score IPL 2024: प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन (कप्तान), राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

इम्पैक्ट सब: प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, विद्वत कावरेप्पा, हरप्रीत भाटिया, लियम लिविगस्टन.

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रिचर्ड ग्लीसन, मुस्तफिजुर रहमान.

इम्पैक्ट सब: समीर रिज़वी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, प्रशांत सोलंकी

CSK vs PBKS Live score IPL 2024: CSK में 2 बदलाव

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा की उनकी टीम में दो बदलाव हैं. मथीशा पथिराना और तुषार देशपांडे बाहर हैं. उनकी जगह शार्दुल ठाकुर और रिचर्ड ग्लीसन टीम में आए हैं.

CSK vs PBKS Live score IPL 2024: पंजाब किंग्स ने जीता टॉस

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है. पंजाब की टीम में कोई बदलाव नहीं हैं.

CSK vs PBKS Live score IPL 2024: हेड टू हेड

CSK और पंजाब के बीच अब तक कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से 15 सीएसके जीता, जबकि 12 मुकाबले पंजाब ने अपने नाम किए.  पिछले सीजन दोनों टीमें आखिरी बार भिड़ी थीं. हालांकि, अपने पिछले पांच मैचों में पंजाब ने 4 बार जीत हासिल की.

CSK vs PBKS Live score IPL 2024: चेन्नई बनाम पंजाब के बीच टक्कर

नमस्कार, क्रिकेट कंट्री के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है. IPL 2024 में आज 49वां मुकाबला खेला जाना है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पंजाब किंग्स की मेजबानी करेगी.

trending this week