This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 7 विकेट से हराया, सीजन की चौथी जीत हासिल की
Chennai Super Kings vs Punjab Kings Live Score in Hindi: चेन्नई बनाम पंजाब मैच की पल-पल की अपडेट्स के लिए हमसें जुड़े.

IPL 2024 का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. पंजाब ने 7 विकेट से मेजबान चेन्नई को हराया.
प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन (कप्तान), राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट सब: प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, विद्वत कावरेप्पा, हरप्रीत भाटिया, लियम लिविगस्टन.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रिचर्ड ग्लीसन, मुस्तफिजुर रहमान.
इम्पैक्ट सब: समीर रिज़वी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, प्रशांत सोलंकी
पंजाब किंग्स ने चेन्नई को 7 विकेट से हराया, सीजन की चौथी जीत हासिल की.
पंजाब किंग्स को 33 गेंदों पर 28 रनों की दरकार है. सैम करन 16 और शशांक सिंह 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. यहां से पंजाब की जीत आसान नजर आ रही है.
बेयरस्टो के बाद राइली भी अर्धशतक से चूक गए हैं. राइली रूसौ ने 23 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली और शार्दुल ठाकुर का शिकार बने.
जॉनी बेयरस्टो अर्धशतक से चूक गए. बेयरस्टो कट मारने के चक्कर में धोनी को कैच दे बैठे. अर्धशतक से 4 रन दूर रह गए. शिवम दुबे के हाथ लगी सफलता.
पंजाब किंग्स ने बैटिंग पावरप्ले में 1 विकेट खोकर 52 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. बेयरस्टो 20 और राइली 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
प्रभसिमरन बने डेब्यूटेंट रिचर्ड ग्लीसन का शिकार. प्रभसिमरन ने बनाए 13 रन. उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का जड़ा.
पंजाब किंग्स के ओपनर जॉनी बेयरस्टो और प्रभसिमरन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 ओवर में 16 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान गायकवाड़ के अर्धशतक की बदौलत 162/7 रनों का स्कोर खड़ा किया. धोनी ने 11 गेंदों पर 14 रनों की पारी खेली. हरप्रीत बराड़ और राहुल चाहल ने 2-2 विकेट झटके.
ऋतुराज गायकवाड़ के बाद मोईन अली भी आउट. मोईन अली 9 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए. इसके साथ ही चेन्नई को लग चुका है छठा झटका.
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने छक्के से पूरा किया अपना अर्धशतक. यहां से कप्तान की सोच टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने की होगी.
समीर रिजवी बन गए हैं कगिसो रबाडा का शिकार. 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर रिजवी ने थर्डमैन पर हर्षल पटेल को थमाया कैच. चेन्नई ने 107 रन पर खोया चौथा विकेट.
The #PBKS spinners are on top at the moment✌️#CSK find themselves at 71/3 at the halfway stage!
Follow the Match ▶️ https://t.co/EOUzgkM7XA #TATAIPL | #CSKvPBKS pic.twitter.com/wXxSQavZ9v
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2024
राहुल चाहर ने अपने दूसरे ओवर में रवींद्र जडेजा का शिकार कर लिया है. 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर जडेजा को किया एलबीडब्लू आउट. जडेजा ने बनाए सिर्फ 2 रन.
हरप्रीत बराड़ ने एक ही ओवर में मैच का रूख बदल दिया है. शिवम दुबे डक पर एलबीडब्लू आउट हो गए हैं. लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट निकल गए हैं.
अजिंक्य रहाणे पवेलियन लौट गए हैं. हरप्रीत बराड़ ने बनाया शिकार. रहाणे 29 रन बनाकर कैच आउट हुए.
बैटिंग पावरप्ले के आखिरी ओवर में अजिंक्य रहाणे ने सैम करन की जमकर खबर ली. आखिरी 4 गेंदों पर बटोरे 4 चौके. इस ओवर से आए 18 रन. 6 ओवर की समाप्ति के साथ ही चेन्नई ने बनाए 55 रन.
Openers beginning to cut loose 👍
No damage for #CSK as they end the 7th over at 60/0👌
Follow the Match ▶️ https://t.co/EOUzgkM7XA #TATAIPL | #CSKvPBKS pic.twitter.com/Is0QidMMsr
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2024
चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर अजिंक्य रहाणे और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 3 ओवर में 20 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. चौथा ओवर सैम करन लेकर आ रहे हैं.
- 36y 342d- सिकंदर रज़ा
- 36y 151d- रिचर्ड ग्लीसन
- 35y 44d- इमरान ताहिर
- 34y 124d- जलज सक्सैना
- 34y 63d- केशव महाराज
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन (कप्तान), राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट सब: प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, विद्वत कावरेप्पा, हरप्रीत भाटिया, लियम लिविगस्टन.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रिचर्ड ग्लीसन, मुस्तफिजुर रहमान.
इम्पैक्ट सब: समीर रिज़वी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, प्रशांत सोलंकी
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा की उनकी टीम में दो बदलाव हैं. मथीशा पथिराना और तुषार देशपांडे बाहर हैं. उनकी जगह शार्दुल ठाकुर और रिचर्ड ग्लीसन टीम में आए हैं.
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है. पंजाब की टीम में कोई बदलाव नहीं हैं.
CSK और पंजाब के बीच अब तक कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से 15 सीएसके जीता, जबकि 12 मुकाबले पंजाब ने अपने नाम किए. पिछले सीजन दोनों टीमें आखिरी बार भिड़ी थीं. हालांकि, अपने पिछले पांच मैचों में पंजाब ने 4 बार जीत हासिल की.