×

LIVE BLOG

RR vs LSG IPL 2024: राजस्थान बनाम लखनऊ, हाईलाइट्स

IPL 2024 के चौथे मुकाबले में राजस्थान अपने घर में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी. इस मैच की पल-पल की अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें..

IPL 2024
PIC- @IPL

RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 82) के अर्धशतक और उनकी रियान पराग (43) के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 गेंद में 93 रन की साझेदारी से रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में लखनऊ सुपर जायट्स को 20 रनों से हरा दिया.

प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर.

RR vs LSG Live Score IPL 2024: संजू की राजस्थान ने जीत से किया आगाज

राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन की कप्तानी में सीजन का आगाज जीत से किया है. पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रनों से हरा दिया है.

RR vs LSG Live Score IPL 2024: जीत हुई मुश्किल

पूरन अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं. लखनऊ को अब आखिरी ओवर में जीत के लिए 27 रनों की दरकार है. ये काफी मुश्किल लग रहा है लेकिन IPL में कुछ भी संभव है.

RR vs LSG Live Score IPL 2024: अश्विन ने स्टॉयनिस को किया चलता

आर अश्विन ने मार्कस स्टॉयनिस को किया चलता. यहां से लखनऊ की राह हो गई है मुश्किल. छठा झटका लगा. अब जीत के लिए लखनऊ को 15 गेंदों पर 40 रनों की दरकार है.

RR vs LSG Live Score IPL 2024: LSG को लगा 5वां झटका

संदीप शर्मा ने केएल राहुल को आउट कर लखनऊ को बड़ा झटका दे दिया है. केएल 58 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.

RR vs LSG Live Score IPL 2024: लखनऊ के 100 रन पूरे

केएल राहुल ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर टीम का स्कोर 12 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया है. केएल पचासे से अब 4 रन दूर हैं. पूरन 15 के स्कोर पर हैं. दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 43 रनों की अहम साझेदारी हो चुकी हैं.

RR vs LSG Live Score IPL 2024: केएल ने बदला गियर

केएल राहुल ने एक छोर संभाले रखा और अब अपने हाथ खोलने शुरु कर दिए हैं. नांद्रे बर्गर को 11वें ओवर में जड़ दिया है शानदार छक्का और चौका.

RR vs LSG Live Score IPL 2024: चहल को मिली पहली सफलता

दीपक हुड्डा 26 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बन गए हैं. चहल को बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में हुड्डा ने जुरेल को कैच थमा दिया. लखनऊ के चौथे विकेट का पतन हो चुका है.

RR vs LSG Live Score IPL 2024: 6 ओवर में 47/3

लखनऊ ने शुरुआती झटकों के बाद 6 ओवर में 3 विकेट पर 47 रन बना लिए हैं. दीपक हुड्डा 18 और केएल राहुल 15 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं. यहां से दोनों बल्लेबाजों पर लक्ष्य तक टीम को पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी.

RR vs LSG Live Score IPL 2024: बोल्ट खतरनाक फॉर्म में

RR vs LSG Live Score IPL 2024: बोल्ट के बाद बर्गर ने झटका विकेट

नांद्रे बर्गर ने बोल्ट की नकल करते हुए तीसरी सफलता राजस्थान को दिला दी है. बर्गर ने झटका आयुष बदोनी का विकेट. बदोनी 1 रन ही बना सके. यहां से लखनऊ की टीम मुश्किल में घिर गई है.

RR vs LSG Live Score IPL 2024: बोल्ट ने झटका दूसरा विकेट

ट्रेंट बोल्ट ने वही किया जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. अपने दूसरे ओवर में शानदार गेंद से देवदत्त पडिक्कल को डक पर किया चलता. कमाल की गेंद और पडिक्कल हो गए क्लीन बोल्ड. ऑफ स्‍टंप पर गुड लेंथ थी जो अंदर आई और पडिक्कल लाइन को मिस कर गए.

RR vs LSG Live Score IPL 2024: बोल्ट ने झटका विकेट

RR vs LSG Live Score IPL 2024: ट्रेंट बोल्ट ने आते ही लखनऊ को पहला बड़ा झटका दे दिया है. क्विंटन डिकॉक 4 रन बनाकर लौटे पवेलियन.

RR vs LSG Live Score IPL 2024: संजू की शानदार कप्तानी पारी, RR ने खड़ा किया 193/4 रनों का स्कोर

संजू सैमसन की शानदार कप्तानी पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को दिया 194 रनों का लक्ष्य. संजू 82 रन बनाकर नाबाद रहे. जुरेल ने 20 रनों का योगदान दिया.

RR vs LSG Live Score IPL 2024: संजू ने छक्के से खत्म किया 18वां ओवर

संजू ने यश ठाकुर के ओवर का समापन शानदार छक्के से किया है. 18 ओवर में राजस्थान ने 4 विकेट खोकर 171 रन बना लिए हैं. अब देखना होगा कि आखिरी के 2 ओवर में संजू और जुरेल कितने रन बटोर पाते हैं.

RR, IPL 2024, Sanju Samson
RR vs LSG Live Score IPL 2024: राजस्थान को चौथा झटका

संजू की मदद से राजस्थान ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर 150 रन पूरे कर लिए हैं. लेकिन ओवर की तीसरी गेंद पर शिमरन हेटमायर पवेलियन लौट गए हैं. रवि बिश्नोई ने बनाया अपना पहला शिकार. राजस्थान को इस तरह चौथा बड़ा झटका लग गया है.

RR vs LSG Live Score IPL 2024: नवीन ने तोड़ी साझेदारी

संजू सैमसन और रियान पराग की मजबूत साझेदारी को नवीन उल हक ने तोड़ दिया है. रियान पराग लपके गए हैं. नवीन के हाथ लगी दूसरी सफलता. पराग 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

RR vs LSG Live Score IPL 2024: संजू सैमसन ने ठोका अर्धशतक

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. सैमसन ने पहले ही मैच में ये कमाल कर दिखाया. है. सैमसन ने 33 बॉल में पूरा किया पचासा.

RR vs LSG Live Score IPL 2024: 10 ओवर बाद RR- 89/2

राजस्थान ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 89 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. कप्तान संजू सैमसन 35 और रियान पराग 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. यहां से राजस्थान को आगे ले जाने का जिम्मा कप्तान पर होगा.

IPL 2024, Yashasvi Jaiswal
RR vs LSG Live Score IPL 2024: मोहसिन के हाथ लगी सफलता

यशस्वी जायसवाल बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मोहसिन का शिकार बन गए. क्रुणाल पांड्या ने जायसवाल का आसान सा कैच लपका. राजस्थान को 49 रन के स्कोर पर लगा दूसरा झटका. जायसवाल 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

RR vs LSG Live Score IPL 2024: नवीन ने झटका सीजन का पहला विकेट

RR vs LSG Live Score IPL 2024: नवीन उल हक ने दिलाई पहली सफलता

नवीन की शानदार बॉल और जोस बटलर के बल्ले का किनारा लेकर सीधे विकेटकीपर के हाथ में. बटलर 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. राजस्थान को लगा पहला झटका.

RR vs LSG Live Score IPL 2024: मैच में रुकावट

स्पाइडर कैम का तार टूट जाने के कारण मैच में देरी हो रही है. एक बार फिर मैच का आगाज हो चुका है.

RR vs LSG Live Score IPL 2024: राजस्थान की सलामी जोड़ी मैदान में

राजस्थान की पारी का आगाज हो चुका है. यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर मैदान पर उतर चुके हैं.

RR vs LSG Live Score IPL 2024: यशस्वी जायसवाल और बटलर करेंगे ओपनिंग

राजस्थान रॉयल्स की सलामी जोड़ी कुछ ही देर में मैदान पर होगी. उनको रोकने के लिए लखनऊ के खिलाड़ी भी अपनी रणनीति के साथ मैदान पर होंगे.

इम्पैक्ट प्लेयर

लखनऊ सुपर जाइंट्स: दीपक हुडा, मयंक यादव, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, के गौतम

राजस्थान रॉयल्स: नंद्रे बर्गर, रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, शुभम दुबे, कुलदीप सेन

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन):

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन):

यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल

IPL 2024, Toss, RR
RR vs LSG Live Score IPL 2024: राजस्थान ने जीता टॉस

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

IPL 2024, RR, LSG
RR vs LSG Live Score IPL 2024: राजस्थान बनाम लखनऊ

राजस्थान रॉयल्स रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच की मेजबानी करेगी, जो दोनों टीमों के लिए आईपीएल 2024 सीजन की शुरुआत होगी. टूर्नामेंट में दोनों टीमें तीन बार आमने-सामने हुई हैं. लखनऊ ने एक बार जबकि राजस्थान ने दो बार जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच हुए आखिरी मैच में लखनऊ ने राजस्थान को 10 रन से हराया था.

trending this week