×

IPL 2025 एलिमिनेटर: मुंबई या गुजरात, कौन पड़ेगा भारी, किसकी बनेगी बात

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम दूसरा क्वॉलिफायर खेलेगी वहीं हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 29, 2025 2:05 PM IST

मुल्लांपुर: खिताब के दावेदार के रूप में शुरुआत करने के बाद लड़खड़ाने वाली शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर में शुक्रवार को यहां पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी.

एलिमिनेटर में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी जबकि विजेता टीम को दूसरे क्वॉलिफायर में खेलने का मौका मिलेगा. खराब शुरुआत के बावजूद मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही. टाइटंस ने पिछले चार सीजन में तीसरी बार प्लेऑफ में जगह बनाई है और इस दौरान 2022 में डेब्यू करते हुए खिताब भी जीता.

हालांकि गिल और हार्दिक दोनों को ही काफी कुछ साबित करना है. अगर टाइटंस खिताब जीतता है तो भारत के नव नियुक्त टेस्ट कप्तान गिल की कप्तान के रूप में साख मजबूत होगी.

हार्दिक को पिछले साल टीम में वापसी पर हूटिंग का सामना करने के बाद प्रशंसकों का प्यार वापस मिल गया है और आईपीएल ट्रॉफी से वह फ्रेंचाइजी के महान खिलाड़ियों की सूची में अपनी जगह पक्की कर लेंगे. हालांकि दोनों कप्तान को खिताब की तलाश में अपने सामने मौजूद मुद्दों का हल खोजना होगा.

टाइटंस की टीम अधिक चिंतित होगी क्योंकि उसने प्ले ऑफ से पहले लय गंवा दी है. टीम ने अपने पिछले दो मैच में हार के दौरान विरोधी टीम को 465 रन बनाने दिए और प्लेऑफ में उसे गेंद से बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ मोहम्मद सिराज को पावर प्ले में टीम को सफलता दिलानी होगी. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अरशद खान को नई गेंद से संघर्ष करना पड़ा है जिससे टाइटंस की समस्याएं बढ़ गई हैं और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाजों पर दबाव बढ़ गया है जो मौजूदा सत्र में 23 विकेट के साथ टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए हैं.

तेज गेंदबाजी विभाग की कमजोरियों के अलावा स्पिन ऑलराउंडर राशिद खान बेअसर साबित हुए हैं. उनकी गेंदबाजी में टीम की मुसीबतों को और बढ़ा दिया है.

बल्लेबाजी में टॉप तीन बल्लेबाजों साई सुदर्शन, गिल और जोस बटलर ने टीम को प्ले ऑफ में जगह दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

बटलर लीग चरण के बाद राष्ट्रीय टीम से जुड़ने के लिए स्वदेश रवाना हो चुके हैं और प्ले ऑफ में टीम को उनकी कमी खलेगी.

बटलर के विकल्प के तौर पर टीम ने कुसाल मेंडिस को टीम में शामिल किया है लेकिन देखना होगा कि वह इंग्लैंड के इस स्टार बल्लेबाज की कमी को पूरा कर पाते हैं या नहीं.

टाइटंस के मिडल ऑर्डर में मौजूद शाहरूख खान और शेरफेन रदरफोर्ड सबसे अधिक भरोसेमंद खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं जिससे मुंबई के खिलाफ टाइटंस की राह आसान नहीं होगी.

टाइटंस की तरह मुंबई को भी विदेशी खिलाड़ियों के जाने से नुकसान हुआ है. टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा के साथ रेयान रिकल्टन ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन साउथ अफ्रीका का यह बल्लेबाज अब राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ चुका है. इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक्स के साथ भी ऐसा ही है.

इंग्लैंड की टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के अलावा रिचर्ड ग्लीसन और चरित असलंका को मुंबई ने अपने साथ जोड़ा है.

एलिमिनेटर में रोहित के साथ बेयरस्टो पारी का आगाज कर सकते हैं. मिडल-ऑर्डर में तिलक वर्मा का खराब प्रदर्शन भी मुंबई के लिए चिंता का सबब है.

सूर्यकुमार ने बल्लेबाजी में मुंबई के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और वह मौजूदा सत्र में 640 रन बना चुके हैं. अगर वह विफल रहते हैं तो मुंबई की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी.

TRENDING NOW

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के बल्लेबाज जिस रन गति से रन जोड़ रहे हैं वह भी परेशानी का सबब है और हार्दिक को इस पर ध्यान देने की जरूरत है. जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाजों की अगुआई में मुंबई के गेंदबाज विरोधी टीम को अधिक परेशान कर रहे हैं.