×

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के बाद कैसा है पॉइटंस टेबल का हाल

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 में अपना खाता खोल लिया है. टीम ने अपने दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स को मात दी. वहीं राजस्थान की यह दूसरी हार है. अब तक आईपीएल में छह मुकाबले हो चुके हैं. कोलकाता और राजस्थान की टीम ने दो-दो मैच खेले हैं. वहीं बाकी 8 टीमों के अभी...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - March 27, 2025 7:37 AM IST

TRENDING NOW

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 में अपना खाता खोल लिया है. टीम ने अपने दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स को मात दी. वहीं राजस्थान की यह दूसरी हार है. अब तक आईपीएल में छह मुकाबले हो चुके हैं. कोलकाता और राजस्थान की टीम ने दो-दो मैच खेले हैं. वहीं बाकी 8 टीमों के अभी एक-एक मुकाबला हुआ है. कोलकाता की जीत में क्विंटन डिकॉक ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 61 गेंदों पर 8 चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए. देखते हैं कि इस मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल का क्या है हाल.

रैंकटीममैचजीतेहारेटाईनो-रिजल्टनेट- रनरेट
1सनराइजर्स हैदराबाद11000+2.200
2रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु11000+2.137
3पंजाब किंग्स11000+0.550
4चेन्नई सुपर किंग्स11000+0.493
5दिल्ली कैपिटल्स11000+0.371
6कोलकाता नाइट राइडर्स21100-0.308
7लखनऊ सुपर जायटंस10100-0.371
8मुंबई इंडियंस10100-0.493
9गुजरात टाइटंस10100-0.550
10राजस्थान रॉयल्स20200-1.882