×

IPL Auction 2021: आईपीएल नीलामी के इतिहास के तीसरे सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने ग्लेन मैक्सवेल; RCB ने 14.25 करोड़ में खरीदा

आईपीएल के 14वें सीजन के नीलामी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14.25 करोड़ में खरीदा

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 18, 2021 3:45 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की नीलामी से पहले किंग्स इलेवन पंजाब स्क्वाड से रिलीज किए गए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को मिनी ऑक्शन के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14.25 करोड़ में खरीदा। जिसके बाद मैक्सवेल आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं।

14वें सीजन की नीलामी के दौरान मैक्सवेल को लेकर महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कड़ा मुकाबला हुआ और देखते ही देखते 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले मैक्सवेल की बोली 10 करोड़ का आंकड़ा पार कई। आखिर में आरसीबी ने सीएसके को पछाड़ 14.25 करोड़ में मैक्सवेल को अपनी टीम में शामिल कर लिया।

आईपीएल टूर्नामेंट इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस हैं। जिन्हें पिछले सीजन की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ रुपए में खरीदा था।

दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स हैं जो साल 2017 की नीलामी के दौरान 14.50 करोड़ रुपए में राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम में शामिल हुए थे।

TRENDING NOW

बता दें कि नीलामी शुरू होने से पहले खुद मैक्सवेल ने आरसीबी टीम के साथ खेलने की इच्छा जताई थी। मैक्सेवल का कहना था कि वो अपने पसंदीदा खिलाड़ी एबी डीविलियर्स के साथ खेलना चाहते हैं और अब उनकी ये