This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को जेद्दा में होगा, 48 कैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल,ईशान किशन सहित कई बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इन खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी टीमों ने रिलीज कर दिया था.
Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 5, 2024 10:04 PM IST

IPL 2025 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले खिलाड़ियों की बड़ी नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को घोषणा की. यह लगातार दूसरा साल है जब नीलामी विदेश में हो रही है, आईपीएल 2024 से पहले पिछली नीलामी दुबई में हुई थी.
खिलाड़ियों का पंजीकरण आधिकारिक तौर पर सोमवार को बंद हो गया और कुल 1,574 क्रिकेटरों (1,165 भारतीय और 409 विदेशी) ने नीलामी के लिए पंजीकरण किया है. नीलामी 22 नवंबर से पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो रहे पहले टेस्ट के तीसरे और चौथे दिन के खेल से टकराएगी. प्रत्येक फ्रेंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ियों (संबंधित रिटेन खिलाड़ियों सहित) की टीम बना सकेगी और नीलामी से कुल 204 खिलाड़ी खरीदे जा सकेंगे.
इस सूची में 320 कैप्ड (जिसने अंतरराष्ट्रीय मैच खेला हो) खिलाड़ी जबकि 1,224 अनकैप्ड (जिसने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) खिलाड़ी और एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ी शामिल हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों में 48 भारत के हैं. इसके अलावा देश के 965 अनकैप्ड खिलाड़ी भी नीलामी का हिस्सा होंगे.
ऑक्शन में शामिल होने वाले प्लेयर्स की डिटेल्स
कैप्ड भारतीय (48 खिलाड़ी)
कैप्ड इंटरनेशनल (272 खिलाड़ी)
अनकैप्ड भारतीय (152 खिलाड़ी)
अनकैप्ड इंटरनेशनल (3 खिलाड़ी)
अनकैप्ड भारतीय (965 खिलाड़ी)
अनकैप्ड इंटरनेशनल (104 खिलाड़ी)
10 फ्रेंचाइज़ी के पास कुल मिलाकर 204 स्लॉट के लिए खर्च करने के लिए लगभग 641.5 करोड़ रुपए होंगे. इन 204 स्लॉट में से 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए निर्धारित हैं, अब तक 10 फ्रेंचाइज़ी ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसका कुल खर्च 558.5 करोड़ रुपए है.
✍️ 1574 Player Registrations
— IndianPremierLeague (@IPL) November 5, 2024
🧢 320 capped players, 1,224 uncapped players, & 30 players from Associate Nations
🎰 204 slots up for grabs
🗓️ 24th & 25th November 2024
📍 Jeddah, Saudi Arabia
Read all the details for the upcoming #TATAIPL Mega Auction 🔽🤩
किस देश के कितने खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका – 91
ऑस्ट्रेलिया – 76
इंग्लैंड – 52
न्यूज़ीलैंड – 39
वेस्टइंडीज़ 33
अफ़गानिस्तान – 29
श्रीलंका – 29
बांग्लादेश – 13
नीदरलैंड – 12
यूएसए – 10
आयरलैंड – 9
ज़िम्बाब्वे – 8
कनाडा – 4
स्कॉटलैंड – 2
यूएई – 1
इटली – 1
प्रत्येक फ्रैंचाइजी टीमें अधिकतम 25 खिलाड़ियों की टीम को भरने में सक्षम है, इसलिए आईपीएल 2025 प्लेयर ऑक्शन में 204 स्लॉट खाली होंगे. प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अपनी टीम बनाने के लिए 120 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे लेकिन 31 अक्टूबर को रिटेंशन (खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा) प्रक्रिया खत्म होने के बाद पंजाब किंग्स के पास सबसे अधिक 110.5 करोड़ रुपये हैं.
पंजाब की टीम ने सिर्फ दो अनकैप्ड खिलाड़ियों शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को कुल 9.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स के पास छह खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद सबसे कम 41 करोड़ रुपये की राशि है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी छह खिलाड़ियों को रिटेन किया है लेकिन उनके पास 51 करोड़ रुपये की राशि बची है.
जेद्दा में होगी खिलाड़ियों की नीलामी
आईपीएल नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में होगी. यह नीलामी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के साथ होगी. सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होगा. डिज्नी स्टार, जिसके पास आईपीएल और भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज दोनों के प्रसारण अधिकार हैं, अगर नीलामी दोपहर (आईएसटी) में आयोजित की जाती है, तो मैच के प्रसारण के साथ टकराव से बचा जा सकता है.
कई बड़े खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल,ईशान किशन सहित कई बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इन खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी टीमों ने रिलीज कर दिया था. टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया और कुल मिलाकर 558.5 करोड़ रुपये का निवेश किया. सभी फ्रेंचाइजी की तरफ से रिटेन किए गए कुल 46 खिलाड़ियों में से 36 खिलाड़ी भारतीय हैं, इनमें से 10 खिलाड़ी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हैं.
इन खिलाड़ियों को किया गया रिटेन:
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल
गुजरात टाइटंस: राशिद खान, शुबमन गिल, साई सुदर्शन , राहुल तेवतिया, शाहरुख खान
कोलकाता नाइट राइडर्स: रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह
लखनऊ सुपर जायंट्स: निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी
मुंबई इंडियंस: जसप्रीत बुमराह , सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा पं
पंजाब किंग्स: शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा
TRENDING NOW
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल