×

'आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को पैसे ही नहीं खिलाड़ी भी दिए'

इयान चैपल का मानना है कि भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के कारण हो गए हैं पहले से ज्‍यादा आक्रमक

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Published on - May 29, 2018 5:09 PM IST

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान इयान चैपल का मानना है कि आईपीएल के आने से भारतीय क्रिकेट ने नई ऊंचाईयों को छूआ है। इस लीग से न सिर्फ भारतीय क्रिकेट और खिलाड़ी मालामाल हुए हैं, बल्कि भारतीय क्रिकेट का भी इससे काफी भला हुआ है। ईएसपीएन क्रिकइनफो में लिखे अपने लेख में में चैपल ने कहा, “आईपीएल का 11वां सीजन बेहद शानदार रहा, जिसमें कई आखिरी ओवर में नतीजे निकलने वाले रोमांचक मैच देखने को मिले।”

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/australians-wouldnt-realise-how-good-shane-watson-was-during-his-days-says-marcus-stoinis-716813″][/link-to-post]

आईपीएल ने भारतीय क्रिकेटर्स को बनाया एग्रेसिव

चैपल ने लिखा, ” आईपीएल के आने से भारतीय क्रिकेट के साथ कई सकारात्‍मक चीजें हुई। अब भारतीय खिलाड़ी पहले से ज्‍यादा आत्‍मविश्‍वास से भरे हुए और आक्रमक नजर आते हैं। फील्डिंग में भारत का इससे अच्‍छा प्रदर्शन कभी नहीं दिखा।” चैपल ने कहा, “आईपीएल के दौरान ओवरसीज खिलाड़ियों के साथ एक्‍सपोजर के कारण भारतीय टीम में ये आक्रमकता आई है। आईपीएल में भारतीय खिलाड़ी निरंतर विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं। इससे युवा खिलाड़ियों के खेल में काफी निखार आ रहा है।”

इंग्‍लैंड की स्थिति लकड़ी के सहारे चलने वाले अंधे जैसी

TRENDING NOW

एक समय था जब भारतीय टीम के दौरे का इंग्‍लैंड इंतजार करती थी ताकि इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज भारत की खराब गेंदबाजी के सामने अपनी फार्म में वापस आ सकें। आज भारत से न सिर्फ अच्‍छे गेंदबाज निकल रहे हैं बल्कि अच्‍छे स्विंग गेंदबाज भी भारत के पास मौजूद हैं। ये गेंदबाज इंग्‍लैंड को परेशान करने की क्षमता रखते हैं। जहां आईपीएल के कारण एक तरफ भारतीय क्रिकेट अमीर होने के साथ-साथ नई ऊंचाईयों को छू रहा है, वहीं इंग्‍लैंड की मौजूदा स्थिति उस अंधे की तरह है जो लकड़ी से आगे का रास्‍ता तलाश रहा है। इंग्‍लैंड की नाजुक बल्‍लेबाजी का अगला टेस्‍ट भारत के साथ होगा, जहां उन्‍हें जीत की भूख रखने वाली विराट कोहली की टीम से भिड़ना होगा।