×

IPL 2023 Playoff Scenarios: दिल्ली प्लेऑफ की रेस से बाहर, जानिए अब कौन सी टीम का दावा ज्यादा मजबूत ?

दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा, इसके साथ ही डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 14, 2023 12:34 AM IST

पंजाब किंग्स के हाथों मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. दिल्ली की टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. प्लेऑफ की चार टीमों के लिए अभी भी बाकी नौ टीमों के विकल्प खुले हुए हैं.

गुजरात टाइटंस:

गुजरात टाइटंस की टीम ने अब तक आठ मुकाबले जीते हैं, 16 अंक के साथ वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है, गुजरात का प्लेऑफ में जाना तय है. गुजरात को अभी दो और मुकाबले खेलने हैं, ऐसे में वह अगर अगले दो मैच जीतती है तो वह 20 अंक तक पहुंच सकती है. अगर गुजरात अपने दोनों मैच हार भी जाती है तो बेहतर रन रेट के आधार पर वह प्लेऑफ में जगह बना लेगी. गुजरात को अपना अगला मुकाबला हैदराबाद और आरसीबी के खिलाफ खेलना है.

चेन्नई सुपरकिंग्स:

धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 15 अंक के साथ प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. धोनी की टीम को कोलकाता और दिल्ली के खिलाफ मैच खेलना है. वह एक मुकाबला भी जीत लेती है तो 17 अंक के साथ प्लेऑफ में जगह बना लेगी, अगर टीम को दोनों मुकाबले में हार मिलती है, तब मामला फंस सकता है.

मुंबई इंडियंस:

रोहित शर्मा की टीम के पास सात जीत के 14 अंक है और वह अभी प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है . प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए टीम को अपने अगले दोनों मुकाबले जीतने होंगे. मुंबई का अगला मुकाबला लखनऊ और हैदराबाद के खिलाफ होना है. अगर टीम एक मैच जीतती है तो फिर उसे बाकी टीमों के साथ बेहतर रन रेट की लड़ाई लड़नी होगी.

लखनऊ सुपरजायंट्स:

लखनऊ की टीम भी 14 अंक के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर है. लखनऊ को मुंबई और कोलकाता के खिलाफ अगले मुकाबले खेलने हैं, टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने दोनों मैच जीतने होंगे. अगर टीम एक मैच जीतती है तो फिर उसे बाकी टीमों के साथ बेहतर रन रेट की लड़ाई लड़नी होगी.

राजस्थान रॉयल्स:

राजस्थान की टीम 12 अंक के साथ फिलहाल प्वाइंटस टेबल में पांचवें नंबर पर है, हालांकि टीम के लिए प्लेऑफ का विकल्प खुला हुआ है. अगर राजस्थान आरसीबी और पंजाब किंग्स के खिलाफ अगले दोनों मुकाबले जीत लेती है तो 16 अंक के साथ वह प्लेऑफ की रेस में शामिल हो सकती है.

पंजाब किंग्स:

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज कर पंजाब किंग्स की टीम भी 12 अंक के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है. पंजाब की टीम को अब दिल्ली और राजस्थान के खिलाफ अगले मुकाबले खेलने हैं, अगर टीम दोनों मैच जीत लेती है तो 16 अंक के साथ वह भी प्लेऑफ की रेस में शामिल हो जाएगी. पंजाब किंग्स को अपने रन रेट में भी सुधार करना होगा.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम फिलहाल 10 अंक के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर है. आरसीबी के अभी तीन मुकाबले होने हैं. टीम का अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के खिलाफ होना है. टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने तीनों मुकाबले जीतने होंगे, तीन जीत के साथ वह 16 अंक तक पहुंच जाएगी. इसके अलावा टीम को रन रेट में भी सुधार करना होगा.

कोलकाता नाइटराइडर्स :

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 10 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है. टीम का प्लेऑफ में पहुंचना काफी कठिन है. कोलकाता को चेन्नई और लखनऊ के खिलाफ अपना मुकाबला खेलना है, टीम अगर दोनों मुकाबले जीत भी लेती है तो वह 14 अंक तक ही पहुंचेगी, ऐसे में अगर 14 अंक के साथ चौथी टीम का फैसला होता है, तब उसके लिए मौका होगा.

सनराइजर्स हैदराबाद:

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 08 अंक के साथ नौवें नंबर पर है. टीम को अभी तीन और मुकाबले खेलने हैं. हैदराबाद को गुजरात, आरसीबी और मुंबई के खिलाफ मैच खेलने हैं. टीम अगर अगले तीनों मुकाबले जीतती है तो वह 14 अंक तक पहुंच सकती है. अगर 14 अंक के साथ चौथी टीम का फैसला होता है, तब फिर उसके लिए भी मौका होगा.

TRENDING NOW