राशिद ने गेंदबाजी के साथ बल्ले से मचाया धमाल, दिलाया फाइनल का टिकट
हैदराबाद ने जीत के लिए दिया 175 का लक्ष्य, जवाब में कोलकाता की टीम 161 रन ही बना पाई।
ईडन गार्डन में खेले गए आईपीएल 2018 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले को 13 रन से जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल में जगह बना ली है। 27 मई को अब हैदराबाद की टीम का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स से खिताबी मुकाबला होगा। हैदराबाद के लिए राशिद खान ने न सिर्फ बल्ले से 10 गेंद पर 34 रनों का अहम योगदान दिया, बल्कि उन्होंने गेंदबाजी में भी टीम के लिए तीन अहम विकेट निकाले। राशिद ने क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा और आंद्रे रसल को आउट किया।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/rashid-khan-takes-most-ipl-wickets-among-overseas-leg-spinners-715865″][/link-to-post]
आखिरी ओवर के रन कोलकाता पर पड़े भारी
हैदराबाद की टीम का स्कोर 19 ओवरों में कुछ खास नहीं था, लेकिन 20वें ओवर में राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार ने मिलकर टीम के लिए 24 रन निकाले। यही रन कोलकाता की हार का कारण बने। कोलकाता को आखिरी ओवर में 19 रन की दरकार थी। मैदान पर शुभमन गिल 30(19) अकेले बल्लेबाज शिवम मावी 2(2) के साथ मैदान पर मौजूद थे। पहली गेंद पर चौक लगाने के बाद आगे कोलकाता की टीम बिखर गई।
कोलकाता की बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करने के दौरान कोलकाता की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन 48(31) और सुनील नरेन 26(13) ने साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 3.1 ओवर में तेजी से 40 रन जोड़ लिए। अगली ही गेंद पर राशिद खान ने सुनील नरेन को एलबीडब्ल्यू आउट कर चलता किया। नीतीश राण 48(31), क्रिस लिन के साथ मिलकर तेजी से कोलकाता की पारी को आगे बढ़ा रहे थे। दोनों ने साथ मिलकर 47 रन जोड़े। नौवें ओवर की तीसरे गेंद पर नीतीश राणा रनआउट होकर चलते बने। राशिद खान और रिद्धिमान साहा ने मिलकर उन्हें रनआउट किया। चौथे नंबर पर खेलने आए राबिन उथप्पा 2(8) इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। टीम के 108 के स्कोर पर कप्तान दिनेश कार्तिक 8(6) को शाकिब अल हसन ने बोल्ड कर दिया। सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन भी 108 के स्कोर में बिना कोई इजाफा किए राशिद खान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।
आद्रे रसल कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। 118 के स्कोर पर कोलकाता ने छठे विकेट के रूप में आद्रे रसल 3(7) को खोया। राशिद खान ने उन्हें शिखर धवन के हाथों कैच आउट करवाया। पीयूष चावला 12(12) को सिद्धार्थ कौल ने आउट कर चलता किया। शिवम मावी 6(4) का विकेट ब्रैथवेट ने लिया। बाउड़ी पर राशिद खान ने उनका कैच पकड़ा। 160 के स्कोर पर 20वें ओवर में शिवम मावी के रूप में कोलकाता ने अपना आठवां विकेट गंवाया। इस कैच को भी बाउंड़ी पर राशिद ने ही लपका। शिवम मावी 30(20) ने अच्छे शार्ट लगाकर अपनी टीम को लक्ष्य के पास लाने का प्रयास जरूर किया, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो सके। आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर बड़ा शार्ट लगाने के चक्कर में वो राशिद खान को कैच दे बैठे। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने कोलकाता के दो विकेट निकाले। इसके आलावा पीयूष चावला, सुनील नरेन और शिवम मावी को एक-एक विकेट मिला।
हैदराबाद की बल्लेबजी
पहले बल्लेबाज करते हुए रिद्धिमान साहा 35(27) और शिखर धवन 34(24) ने साथ मिलकर टीम के लिए 56 रन जोड़े। हैदराबाद की रनों की गति शुरू से ही धीमी रही। 56 रन बनाने में दोनों सलामी बल्लेबाजों को सात ओवर लगे। आठवें ओवर की पहली गेंद पर धवन कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। तीसरे नंबर पर खेलने आए कप्तान केन विलियमसन 3(3) भी इसी ओवर में कुलदीप का शिकार बने। दिनेश कार्तिक ने विकेट के पीछे उनका कैच पकड़ा। 10 ओवर पूरे होते-होते हैदराबाद ने 79 रन बना लिए, लेकिन 11वें ओवर में रिद्धिमान साहा के रूप में हैदराबाद ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया। वो पीयूष चावला की गेंद पर दिनेश कार्तिक के हाथों स्टंप आउट हुए।
शाकिब अल हसन 28(24) ने कुछ देर क्रीज पर वक्त बिताया और टीम के स्कोर को 113 तक ले गए। जिसके बाद शाकिब दो रन चुराने के चक्कर में कुलदीप यादव के हाथों रनआउट हो गए। 124 के स्कोर पर दीपक हुड्डा 19(19) भी आउट होकर चलते बने। कार्लोस ब्रैथवेट एक छक्का लगाने के बाद चार गेंद पर आठ रन बनाकर रन आउट हुए। नितिश राणा और दिनेश कार्तिक ने मिलकर उन्हें रनआउट किया। यूसुफ पठान 3(7) इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। शिवम मावी ने उन्हें पीयूष चावला के हाथों कैच आउट कराया। आखिरी ओवर में राशिद खान 34(10) और भुवनेश्वर कुमार ने मिलकर 24 बटोरे और टीम के स्कोर को 174/7 तक पहुंचाया।
गेंदबाजी में कोलकाता के कुलदीप यादव ने दो विकेट निकाले, जबकि पीयूष चावला, सुनील नरेन और शिवम मावी को एक-एक विकेट मिला।
टॉस रिपोर्ट: कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया है। कोलकाता की टीम में शिवम मावी की जगह पर जेवन सियरलेस को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। वहीं, हैदराबाद की टीम में तीन बदलाव किए गए। दीपक हुड्डा, के खलील अहमद और रिद्धिमान साहा को टीम में जगह दी गई है, जबकि मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी और संदीप शर्मा को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इस मैच को जीतने वाली टीम 27 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ इस सीजन का फाइनल मुकाबला खेलेगी।
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): सुनील नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान, विकेटकीपर), शुबमन गिल, आंद्रे रसल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्ण, शिवम मावी।
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, केन विलियमसन (कप्तान), शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, दीपक हुड्डा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), कार्लोस ब्रेथवेट, भुवनेश्वर कुमार, रशिद खान, सिद्धार्थ कौल, के खलील अहमद।