×

विराट कोहली पर बैंगलुरू के खराब प्रदर्शन का विश्व कप में असर नहीं पड़ेगा - हॉग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने कहा कि आईपीएल के मौजूदा सत्र में बैंगलुरू के खराब प्रदर्शन का असर विश्व कप में विराट कोहली के प्रदर्शन पर नहीं पड़ेगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 12, 2019 6:09 PM IST

विराट कोहली की टीम बैंगलुरू का प्रदर्शन इंडियन टी20 लीग में अब बेहद निराशाजनक रहा है। कोहली की टीम को अब तक छह मुकाबले खेलने के बाद भी जीत नसीब नहीं हुई है। टीम की हार के बाद कोहली की कप्तानी पर सवाल किए जा रहे हैं।

पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर और भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने कोहली का समर्थन किया था। इन दोनों का ही मानना है कि इस टूर्नामेंट से विराट कोहली के विश्व कप के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

पढ़ें:- भारत के लिए खेलते हुए कोहली की भूख अलग तरह की होती है: कुलदीप

अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने शुक्रवार को कहा कि आईपीएल के मौजूदा सत्र में बैंगलुरू के खराब प्रदर्शन का असर 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप में विराट कोहली के प्रदर्शन पर नहीं पड़ेगा। कोहली की कप्तानी में बैंगलुरू की टीम इस सत्र में लगातार छह मैचों को गंवा चुकी है और टीम को अब भी पहली जीत का इंतजार है।

हॉग ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट में कहा, ‘‘इस बात की कोई भी संभावना नहीं है कि विराट कोहली पर टीम (आरसीबी) के प्रदर्शन का असर पड़े, उसका ध्यान अपने खेल पर है और वह सफल होना चाहता है। विश्व कप में कोहली के प्रदर्शन को लेकर चिंता ना करें।’’

पढ़ें:- पंजाब के खिलाफ मैच में बैंगलुरू के सामने ‘करो या मरो’ की स्थिति

TRENDING NOW

उन्होंने कहा कि वह मौजूदा सत्र में आरसीबी के खराब प्रदर्शन से आश्चर्यचकित नहीं हैं क्योंकि टीम कोहली और एबी डिविलियर्स पर जरूरत से अधिक निर्भर है।