×

IPL2020: विराट कोहली को RCB की कप्तानी दिए जाने पर फैंस बोले-फिर वही गलती

कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचने में सफल रही है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 17, 2019 12:54 PM IST

कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वैसे तो टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम को बुलंदियों तक पहुंचाई है लेकिन जब क्लब क्रिकेट की बात आती है तो वहां उनका रिकॉर्ड फीका पड़ जाता है.

Asian Cricket Council Emerging Teams Cup: अरमान जाफर के शतक पर भारी पड़ा शंटो और सरकार का अर्धशतक

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) के आगामी सीजन को लेकर सभी टीमें कमर कस रही हैं. इस समय सभी 8 फ्रेंचाइजी टीमों की नजरें अगले महीने कोलकाता में होने वाले खिलाड़ियों की नीलामी पर लगी हुई है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल 2020 की नीलामी से पहले अपने कोर ग्रुप से 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. इनमें डेल स्‍टेन (Dale Steyn), शिमरोन हेटमायर और टिम साउदी जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं.

IND vs BAN : इंदौर टेस्ट के वो 5 नायक जिन्होंने टीम इंडिया को तीसरे दिन ही दिलाई यादगार जीत

आरसीबी आईपीएल में अब तक एक बार भी चैंपियन नहीं बना है. आगामी सीजन के लिए बैंगलोर की टीम ने बड़े फैसले लिए हैं. फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली की कप्तानी बरकरार रखी है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कोहली का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.

किसी ने कहा कि फिर आरसीबी इस सीजन सातवें या आठवें स्थान पर रहेगी तो किसी ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद छोड़ दे. किसी फैंस ने तेज गेंदबाज उमेश यादव को कप्तान बनाने की मांग कर डाली.

पिछले 2 सीजन आरसीबी के लिए बेहद खराब रहा  

TRENDING NOW

आरसीबी का पिछले दो सीजन में प्रदर्शन काफी खराब रहा है. प्वाइंट्स टेबल में टीम आखिरी स्‍थान पर रह रही. ऐसे में इस साल हालात सुधारने के लिए टीम मैनेजमेंट सहित कई बदलाव किए हैं.