×

देवदत्‍त पडीक्कल के खेल के फैन हुए ब्रायन लारा, बोले- पिछली बार उसने पांच अर्धशतक लगाए, अब...

देवदत्‍त पडीक्‍कल ने आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए डेब्‍यू किया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 17, 2021 5:20 PM IST

महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) का मानना है कि देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) को कुछ तकनीकी चीजों में सुधार करने की जरूरत है लेकिन उन्हें भरोसा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का यह बायें हाथ का खिलाड़ी इस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में शानदार प्रदर्शन करेगा।

…जब नीलामी के दौरान Zaheer Khan ने पुकारा नाम, Yudhvir Singh की आंखों में आ गए आंसू

पिछली आईपीएल की खोज पडीक्कल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये पांच अर्धशतकों से 474 रन बनाये थे। इस साल यह सलामी बल्लेबाज टीम के शुरूआती मुकाबले में नहीं खेल सका क्योंकि वह कोविड-19 वायरस से उबर रहा था। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले मैच में उन्होंने 11 रन बनाये।

लारा ने स्टार स्पोर्ट्स के ‘सलेक्ट डगआउट लाइव फीड’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘वह (Devdutt Padikkal) बहुत शानदार प्रतिभा है। पिछले साल उसने पांच अर्धशतक बनाये थे, उसने अच्छी बल्लेबाजी की, उसने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अच्छी भागीदारी की थी। ’’

IPL 2021, Punjab Kings vs Chennai Super Kings: CSK की जीत पर Virender Sehwag का ट्वीट, तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘रोमबा नल्ला विक्ट्री’

उन्हें उम्मीद है कि पडीक्कल ने पिछले पांच महीनों में अपने खेल पर काम किया होगा और सभी को उनमें सुधार देखने को मिलेगा। वह कर्नाटक की ओर से विजय हजारे ट्राफी में 700 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

TRENDING NOW

लारा (Brian Lara) ने कहा, ‘‘कुछ चीजों में सुधार करना होगा। मुझे उम्मीद है कि उसने ब्रेक में ऐसा किया होगा और इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करेगा। ’’