×

Irani Trophy: अजिंक्‍य रहाणे को मिली शेष भारत टीम की कमान

रणजी ट्रॉफी 2018-19 की विजेता विदर्भ के खिलाफ खेला जाएगा ईरानी ट्रॉफी का मैच।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 7, 2019 8:34 PM IST

बीसीसीआई ने 12 से 16 फरवरी तक नागपुर में होने वाले ईरानी ट्रॉफी (Irani Trophy) के लिए गुरुवार को शेष भारत एकादश टीम की घोषणा कर दी। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। ईरानी ट्रॉफी में शेष भारत को रणजी ट्रॉफी चैम्पियन (Ranji Trophy Champion) विदर्भ से खेलना है। विदर्भ ने गुरुवार को ही सौराष्ट्र को हराकर रणजी ट्रॉफी में अपना खिताब बरकरार रखा है। विदर्भ ने इस मैच में 78 रन से जीत दर्ज की।

पढ़ें: विंडीज वनडे टीम में हुई विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की वापसी 

बीसीसीआई की ऑल इंडिया सीनियर चयन समिति ने शेष भारत टीम की घोषणा की। टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी। उनके अलावा रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले धर्मेद्रसिंह जडेजा को भी टीम में शामिल किया गया है। टीम में मयंक अग्रवाल (Mayank Aggarwal), हनुमा विहारी (Hanuma Vihari), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ईशान किशन (Ishan Kishan) जैसे सितारे भी होंगे।

पढ़ें: कोच चंद्रकांत पंडित बोले-विदर्भ के खिलाड़ियों ने फाइनल में दिखाया जज्बा

शेष भारत : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, हनुमा विहारी , श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), कृष्णपा गौतम, धर्मेद्रसिंह जडेजा, राहुल चहर, अंकित राजपूत, तनवीर उल हक, रोनित मोरे, संदीप वॉरियर, रिंकू सिंह, स्नेल पटेल।

 

TRENDING NOW