×

महीश तीक्ष्णा श्रीलंका के लिए वह काम कर सकते हैं जो लसिथ मलिंगा करते थे: इरफान पठान

इरफान पठान ने श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज महीश पथिराना (Maheesh Theekshana) की तारीफ की है. एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में इस युवा पेसर ने अहम स्पेल फेंका. और इस प्रदर्शन से पठान बहुत खुश नजर आए. पथिराना ने 7.4 ओवर में 32 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए. श्रीलंका...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - September 1, 2023 4:40 PM IST

इरफान पठान ने श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज महीश पथिराना (Maheesh Theekshana) की तारीफ की है. एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में इस युवा पेसर ने अहम स्पेल फेंका. और इस प्रदर्शन से पठान बहुत खुश नजर आए.

पथिराना ने 7.4 ओवर में 32 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए. श्रीलंका ने बांग्लादेश को ग्रुप बी के मुकाबले में सिर्फ 164 रन पर सिमेट दिया. दासुन शनाका ऐंड कंपनी की टीम ने मैच में पांच विकेट से जीत हासिल की. श्रीलंका ने 11 ओवर बाकी रहते मैच जीत लिया. इसके साथ ही सुपर 4 में पहुंचने की उसकी उम्मीदें बढ़ गई हैं.

मलिंगा वाला काम कर सकते हैं तीक्ष्णा

स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए पठान ने कहा कि महीश तीक्ष्णा श्रीलंका के लिए वही भूमिका निभा सकते हैं जो लसिथ मलिंगा करते थे.

इरफान पठान ने कहा, ‘उन्होंने चार विकेट लिए. यहां आपने बाउंसर देखे, हार्ड लेंथ देखी और स्लोअर वन भी देखी. उन्होंने तस्कीन अहमद को पूरी तरह से बेवकूफ बनाया. आपके पास एक ऐसा गेंदबाज होना चाहिए जो आपको मैच जितवा सके. यह खिलाड़ी वह काम कर सकता है जो मलिंगा किया करते थे. उनकी स्लोअर गेंद मलिंगा की तरह ही डिप होती है.’

चोट से बचकर रहना होगा

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने इस युवा ऑलराउंडर का भविष्य बहुत उज्ज्वल है. उन्होंने कहा कि अगर यह गैरपरंपरागत गेंदबाज चोट से बचा रहता है तो वह कमाल कर सकता है.

इरफान ने कहा, ‘उन्हें सिर्फ एक बात का ख्याल रखना है, उन्हें चोटिल नहीं होना चाहिए. अगर वह अगले 10 साल तक चोटिल नहीं होते हैं, तो वह सिर्फ श्रीलंका के ही नहीं बल्कि दुनिया के चैंपियन गेंदबाज बन सकते हैं.’

पथिराना ने अभी तक पांच वनडे इंटरनैशनल मैचों में आठ विकेट लिए हैं. गुरुवार को खेले गए मैच में उन्होंने पहली बार पारी में चार विकेट लिए. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस गेंदबाज ने अभी तक सिर्फ एक टी20 इंटरनैशनल मैच खेला है और इसमें उन्होंने 16 रन दिए और कोई भी विकेट लिया.

रफ्तार बहुत बड़ी चीज है

इरफान ने कहा कि शाकिब अल हसन भी महीश पथिराना को खेलने में असहज महसूस कर रहे थे. इसकी वजह इस गेंदबाज का ऐक्शन था. पठान ने कहा, ‘उन्होंने शाकिब अल हसन को आउट किया. यह बहुत बड़ा विकेट था. शाकिब गेंद खेलने में देर से आए. गेंद उनके दस्तानों से लगी, यह एक शानदार कैच था. हालांकि गेंद बहुत सामान्य थी लेकिन उनके अनोखा ऐक्शन बल्लेबाजों को गलती करने पर मजबूर करता है.

क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने इरफान ने कहा कि इस युवा पेसर ने मुशफिकुर रहीम को कुछ ही गेंदों के अंतर पर लगभग दो बार आउट कर दिया था.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘इसके बाद उन्होंने मुशफिकुर रहीम को दो बार आउट किया. वह विकेट के पीछे कैच करवा दिया था लेकिन उन्हें कुसल मेंडिस का साथ नहीं मिला. फिर उन्होंने एक तेज बाउंसर फेंकी, बल्लेबाज के दोनों पैर हवा में थे. रफ्तार बल्लेबाज को गलती करने पर मजबूर करती है.