×

VIDEO: IPL के 100वें मैच में इशांत शर्मा ने दिखाया कमाल, धवन और लिविंगस्टोन का किया शिकार

इशांत शर्मा के नाम आईपीएल के 100 मैच में 80 विकेट है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 13, 2023 9:17 PM IST

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज इशांत शर्मा ने आईपीएल में शनिवार को अपना 100वां मैच खेला. पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने 100वें मुकाबले में इशांत शर्मा ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया. उन्होंने पावरप्ले में दो प्रमुख बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

इशांत शर्मा ने पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन और लियम लिविंगस्टोन को अपना शिकार बनाया. उन्होंने तीन ओवर के स्पेल में 27 रन देकर दो विकेट हासिल किए. 34 साल के इशांत शर्मा के नाम आईपीएल के 100 मैच में 80 विकेट है.

दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर इशांत शर्मा ने पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन का शिकार बनाया, भारतीय सरजमीं पर आईपीएल में इशांत ने पहली बार धवन को आउट किया है. इशांत शर्मा ने फुल लेंथ गेंद लेग स्टंप पर पटकी, जिसे शिखर ने स्क्वेयर लेग की तरफ खेला, मगर वहां मौजूद राइली रुसो ने इस कैच को आसानी से लपक लिया.

वहीं पांचवें ओवर की पहली गेंद पर इशांत शर्मा ने लियम लिविंगस्टोन को अपना शिकार बनाया. 135 की स्पीड से आई आफ स्टंप की लाइन की गेंद को लिविंगस्टोन ने घुमाने की कोशिश की, मगर बॉल बल्ले से कनेक्ट हो नहीं हो सकी और लिविंगस्टोन बोल्ड हो गए.

यहां देखें वीडियो: 

प्रभसिमरन सिंह के शतक से पंजाब ने बनाए 167 रन:

TRENDING NOW

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रभसिमरन सिंह के शतक से 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन बनाए हैं. प्रभसिमरन सिंह ने 65 गेंद में 103 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 10 चौका और छह छक्का लगाया. प्रभसिमरन सिंह के अलावा सैम करन ने 20 रन और सिकंदर रजा ने नाबाद 11 रन बनाए. इसके अलावा कोई और बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका.