×

नई गेंद से यॉर्कर डालना मेरी ताकत है, भारत के खिलाफ इसका फायदा मिला: शाहीन अफरीदी

21 साल के शाहीन आफरीदी ने पावरप्ले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) विकेट लेकर पाकिस्तान को शानदार शुरूआत दी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 25, 2021 12:13 PM IST

भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में ऐतिहासिक जीत के नायक रहे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने कहा कि तेज इनस्विंग यॉर्कर से भारतीय शीर्षक्रम को परेशान करने की उनकी रणनीति कारगर साबित हुई।

पावरप्ले में पहली बार तीन ओवर डालने वाले शाहीन ने पहले दो ओवर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) विकेट लेकर पाकिस्तान को शानदार शुरूआत दी। 21 साल के अफरीदी ने चौथी गेंद पर रोहित को पगबाधा आउट किया और दूसरे ओवर में राहुल को पवेलियन भेजा।

उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैने पहली बार पावरप्ले में तीन ओवर डाले। गेंद घूम रही थी और हालात से मदद मिली। मैने शुरूआती विकेट लेने की कोशिश की और कामयाब रहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी ताकत नई गेंद से यॉर्कर डालना है और यही हमारी रणनीति थी जो काम कर गई। मुझे यकीन था कि शुरूआत में स्विंग मिलने पर मैं उसे आउट कर दूंगा।’’

तीन ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लेने के बाद डैथ ओवरों में उन्होंने विराट कोहली को आउट किया। अफरीदी ने कहा, ‘‘बाबर आजम ने हमेशा मुझ पर भरोसा किया। योजना ये थी कि मैं पहला ओवर डालूंगा और फिर इमाद वसीम आएगा। मैं टीम को शुरूआती कामयाबी दिलाना चाहता था।’’

विराट के विकेट के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मैने विराट को आउट करने की योजना बनाई थी लेकिन वो नंबर एक खिलाड़ी है। बाबर और उसकी बल्लेबाजी में कोई फर्क नहीं है। मैने उसे उसी तरह की गेंद डाली जैसी नेट्स पर बाबर को डालता हूं।’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप में भारत के हराने का अहसास जबर्दस्त है। पाकिस्तान टीम के लिए यह खास है लेकिन ये पहला ही मैच था। हमें आगे और मैच जीतने हैं।’’